India News (इंडिया न्यूज)Digvijaya Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती पर यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंने वक्फ संपत्ति के इस्तेमाल को लेकर भी कई सवाल उठाए थे। पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस लगातार पलटवार कर रही है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मनों जैसा सुलूक किया जा रहा है।
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के वक्फ और मुसलमानों पर दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या देश में सिर्फ मुसलमान ही पंचर ठीक करते हैं, मेरा आरोप है कि नरेंद्र मोदी आप नाथूराम गोडसे की विचारधारा के हैं, महात्मा गांधी की विचारधारा के बिल्कुल नहीं. अगर भाजपा को मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो भाजपा किसी मुसलमान को अपना अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती है
इसपर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। जहां भी भाजपा और डबल इंजन की सरकार है, वहां अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है और उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है।
दिग्विजय सिंह ने वक्फ बिल पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड बिल पास होने के अगले दिन से ही भाजपा सरकार ने चर्च पर हमला करना शुरू कर दिया। भाजपा के लोग किसी से सगे नहीं हैं। उनका अगला निशाना चर्चा है।
हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मुसलमानों की हितैषी है तो वह किसी मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा कभी भी मुसलमानों के हित में नहीं रही। वक्फ कानून पर पीएम मोदी ने कहा कि अब वे गरीबों की जमीन नहीं लूट पाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मंशा कभी किसी का भला करने की नहीं रही। मुसलमानों का भला करने की भी नहीं थी। यही कांग्रेस की असली सच्चाई है। पीएम ने कहा, अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मेरे मुस्लिम युवाओं को अपनी जिंदगी पंचर साइकिल ठीक करके नहीं गुजारनी पड़ती। इसी बयान पर कांग्रेस हमलावर है।