देश

Dimple Yadav: मणिपुर चर्चा विवाद पर सपा सांसद डिंपल यादव का बयान, कहा – मणिपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है लेकिन….

India News (इंडिया न्यूज़), Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव ने मणिपुर चर्चा विवाद को लेकर अपने बयान में कहा कि मणिपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है लेकिन सरकार इसे नज़रअंदाज़ कर रही है। विपक्ष की बस यही मांग है कि इसपर सदन में चर्चा हो… लोगों को इसपर अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

मणिपुर के मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हो रहा है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी (PM Modi) के बयान और चर्चा की मांग कर रहे हैं। जबकि सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्षी नेता ही भाग रहे हैं। इन सबके बीच बुधवार (26 जुलाई) को विपक्ष ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। हालांकि मोदी सरकार इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बेफिक्र नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है मणिपुर में 3 मई से हिंसा का माहौल है। हाल ही में मणिपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जो संसद में बिजेपी को घेरने के लए विपक्ष का मुद्दा बन गया। दरअसल, वीडियो कुछ लोगों की भीड़ में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करती हुई नजर आई थी। इसे 4 मई का वीडियो बताया जा रहा है। ऐसे में अब यह मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में छाया हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा चाहती है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है, और लगातार संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा है।

ये भी पढ़ें – Pm Modi ने कारगिल विजय दिवस के खास अवसर पर बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को पूरे राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि दी 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

23 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

53 minutes ago