देश

Dimple Yadav: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी डिंपल यादव? सपा सांसद का आया बड़ा बयान

India News (इंडिया न्यूज), Dimple Yadav: राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोर-शोर से जारी है। उद्घाटन समारोह में कई बड़े नेताओं को आने के लिए निमंत्रण मिला है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी उद्घाटन समारोह में शामिल होने के सवाल पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने साफ किया है कि उन्हें अभी तक समारोह का न्‍योता नहीं मिला है।

  • आस्‍था को राजनीति से जोड़ा जाना गलत
  • श्रीराम के आदर्शों को हृदय में उतारने की जरुरत

उद्घाटन समारोह का न्योता

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अगर उन्हें इस मौके पर आने के लिए आमंत्रण मिलेगा तो वह जरुर जाएंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें न्योता नहीं भी मिला तो उद्घाटन समारोह के बाद वो राममंदिर दर्शन के लिए जरुर जाएंगी। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी में कहा कि पूजा और आस्‍था को राजनीति से जोड़ा जाना गलत है। भगवान श्रीराम के आदर्शों के बारे में केवल बात करना काफी नहीं है। उन आदर्शों को अपने जीवन और हृदय में भी उतारने की जरुरत है।

सरकार पर जमकर हमला

इसी के साथ उन्होंने संसद से 140 सांसदों का निलंबन को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सांसदों का निलंबन दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मेरा नाम भी निलंबित सांसदों में शामिल है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सरकार डर गई है। जिसकी वजह से सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार संसद में चर्चा से डरती है। जिसकी वजह से यह सब किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी राम मंदिर को लेकर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा राममंदिर निर्माण समारोह का श्रेय लेने की कोशिश में हैं। हालांकि राममंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की वजह से हुआ है।

Also Read:-

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

लखनऊ में रहते हैं 1.75 लाख बांग्लादेशी? जानें क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…

20 minutes ago

अगले सप्ताह होगा दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, PM मोदी भी उतरे दिल्ली के चुनावी दंगल में

India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

37 minutes ago