India News (इंडिया न्यूज़), (कनिका कटियार), Haryana News: हरियाणा में चुनावी हार के बाद अब कांग्रेस के भीतर हार और कारण पर मंथन जारी.कल दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने समीक्षा बैठक बुलाई, बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ साथ आईसीसी ऑब्ज़र्वर मौजूद रहे.समीक्षा बैठक में कांग्रेस की ओर से हरियाणा में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का फ़ैसला किया गया ताकि हार के क्या क्या बड़े कारण रहे उसकी जाँच हो सके और फिर कारवाही करे कांग्रेस पार्टी।

क्या होगा फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का हरियाणा में काम ?

कांग्रेस आलाकमान द्वारा दिए निर्देश के बाद अब कांग्रेस पार्टी की ओर से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी,सूत्रों के मुताबिक़ अगले 1-2 दिन में  कांग्रेस इस कमेटी का ऐलान करेगी जिसमे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओ को शामिल किया जाएगा.

रावण की मृत्यु के बाद उसकी तीन पत्नियों का क्या हुआ हाल? भगवान राम ने किया था ये पहला काम – India News

हरियाणा में हार के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सभी उम्मीदवारों और प्रदेश के बड़े नेताओ से लेगी फीडबैक.सूत्रों के मुताबिक़ फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी को गठित करने के पीछे कांग्रेस आलाकमान की यह बड़ी तैयारी और रणनीति।

कांग्रेस के करीबी सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस आलाकमान ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी द्वारा यह जानने की कोशिश की जा रही है की किस तरह कांग्रेस के बाग़ी और निर्दलियों ने नुक़सान किया  और किस सीट पर किसका निर्दलीय उम्मीदवार रहा , सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस आलाकमान यह इस कमेटी के ज़रिए यह पता करना चाहता है की भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कुमारी सेलजा और रणदीप सुरजेवाला के कितने निर्दलीय थे और किसने नुक़सान किया और उनको मनाया गया या नहीं. हरियाणा में नेताओ के अंतर्कलह बड़ा कारण हार का रहा इसलिए अब कांग्रेस नेतृत्व इस बात की तह तक जा कर अपना फ़ैसला लेना चाहता है.

अश्लील कपड़े पहन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची मॉडल, दंग रह गए लोग, फूट पड़ा गुस्सा – India News

कमेटी कैसे करेगी काम?

  • फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी सभी उम्मीदवारों से लेगी फीडबैक और उनको राय।
  • कमेटी उम्मीदवार के अलावा सभी प्रदेश के बड़े नेताओ से भी लेगी रिपोर्ट और राय।
  • फैक्ट फाइंडिंग कमेटी किस सीट पर कितने निर्दलीय कड़े हुए से लेकर कौन सा निर्दलीय किस गुट का है इस पर करेगी जाँच और आईसीसी को सोपेगी रिपोर्ट।
  • फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी के ज़रिए कांग्रेस आलाकमान तीनों नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ,कुमारी सेलजा और रणदीप सुरजेवाला द्वारा बागियो के बारे में जानना चाहती है ताकि उचित कारवाही कर सके.
  • कांग्रेस आईसीसी अगले एक-दो दिन में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन करेगी उसके बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी शुरू करेगी हरियाणा में अपना काम।