India News (इंडिया न्यूज),Diwali 2023: देश भर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। दिवाली के अवसर पर हर तरफ बधाई और शुभकामनाओं का दौर जारी है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने दिवाली के अवसर पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जनता को बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। ये खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए।

सीएम योगी ने दी बधाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सीएम ने आगे लिखा, प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे। जय श्री राम।

यह भी पढ़ेंः-