India News (इंडिया न्यूज), Diwali 2023: फेस्टीवल सीजन धीर-धीरे खत्म हो रहा है। रविवार को दिवाली खत्म हो गई। इस दिवाली लोगों ने जमकर मिठाईयां और घर के समान खरीदें। साथ ही जमकर पटाखे भी जलाए गए। इन सब के साथ इस दिवाली एक रिकॉर्ड भी टूटी है। जीं हां इस दिवाली पर खरीदारी करने का आंकड़ा 3.75 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।
- 3.75 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा के समान खरीदे गएं
- 50 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार होने की संभावना
कैट अध्यक्ष ने दी जानकारी
कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस साल देश भर में 3.75 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा के समान खरीदे गए हैं। अभी भी गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा एवं तुलसी विवाह जैसे महत्वपूर्ण त्योहार बाकी है। जिसमें 50 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है।
भारतीय ग्राहकों का भरपूर समर्थन
बता दें कि इस Diwali 2023 में चीन को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस दिवाली में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान चीन को उठाना पड़ा। हर साल लगभग 70% चीनी वस्तुओं की दिवाली में बिक्री होती थी। जो कि इस बार बिल्कुल भी नहीं हुआ है। इस साल देश में दिवाली के वस्तुओं को भारत में इंपोर्ट नहीं किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी आवाहन किया था। जिसका भारतीय ग्राहकों ने भरपूर समर्थन किया है।
इसकी इतनी बिक्री
मिली जानकारी के मुताबिक Diwali 2023 में 13 प्रतिशत खाद्य एवं किराना में, 9प्रतिशत ज्वेलरी में, 12प्रतिशत वस्त्र एवं गारमेंट, 4प्रतिशत ड्राई फ्रूट, मिठाई एवं नमकीन, 3 प्रतिशत घर की साज सज्जा, 6 प्रतिशत कास्मेटिक्स, 8 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल, 3 प्रतिशत पूजन सामग्री एवं पूजा वस्तुओं, 3 प्रतिशत बर्तन तथा रसोई उपकरण, 2 प्रतिशत कॉन्फ़ेक्शनरी एवं बेकरी, 8 प्रतिशत गिफ्ट आइटम्स, 4 प्रतिशत फ़र्निशिंग एवं फर्नीचर एवं शेष 20 प्रतिशत ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल, खिलौने सहित अन्य अनेक वस्तुएं खरीदे गएं।
Also Read:
- Uttarakhand : महिलाओं की शादी का उम्र 18 से 21 करने पर, ओवैसी और कांग्रेस पार्टी का क्या है स्टैंड?
- Google Gmail : गूगल यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, दीपावली पर इन अकाउंट्स को बंद करेगी कंपनी