दिवाली का त्योहार पूरे पांच दिनों का होता है। धनतेरस की खरीदारी से शुरू होकर ये त्योहार भाई दूज के साथ खत्म होता है। हर दिन बेहद खास होता है और इसे हिंदू धर्म में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। त्योहार के इन खास दिनों में लोग घरों को सजाते है साथ ही सजधज कर पूजा करते हैं। अगर आपने अभी तक अपने लिए कपड़ें डिसाइड नहीं किए हैं। तो ये खबर आपके काम की है ये खबर आरके लिए हर दिन के लुक्स को तय कर सकती हैं। आइए जानते है-
धनतेरस के दिन चुने साड़ी
धनतेरस के दिन खरीदारी के साथ ही धन के देवता कुबेर की पूजा घरों में की जाती है। धनतेरस के दिन आप चाहें तो पूजा के लिए सिल्क की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं यदि आप सिल्क की साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक की साड़ी भी इस खास दिन पर बेहद प्यारी लगेगी। आप लुक को ट्रेडिशनल बनाना चाहती है तो बालो मे जूड़े के उपर गजरा लगा कर आप सज सकती है।
नरक चौदस पर चुने कुर्ता एंड पलाजो
नरक चौदस के दिन यम के नाम पर दिया जलाया जाता है। इस दिन आप स्ट्रेट कुर्ता-पलाजो सेट को चुन सकती हैं। ये लुक ट्रेंडी और कंफर्टेबल रहता है। अगर इस लुक को आप थोड़ा सा ट्रेडिशनल बनाना चाहती हैं तो साथ में सिल्क या बनारसी दुपट्टे को कैरी करें। ये काफी बेहद लगेगा।
दिवाली के लिए चुनें फ्लोरल लंहगा
दिवाली का दिन बेहद खास और बड़ा होता है, इस दिन सजधज कर घर की लक्ष्मी को तैयार होना चाहिए इस दिन के लिए आप फ्लोरल प्रिंट के लहंगे को चुन सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट का लहंगा कैरी करने में हल्का होगा। जिसे पहनकर आप पूरे घर में आराम से दीये जला सकेंगी। ये लुक इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है।
गोवर्धन पूजा के लिए चुनें अनारकली
दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है, इस दिन के लिए आप अनारकली सूट का चुनाव कर सकती है,
ब्राइट कलर के अनारकली सूट के साथ आप चूड़ीदार पजामी या पलाजो को चुनें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी और कंफर्टेबल भी रहेंगी।
भाई दूज के लिए चुनें इंडो-वेस्टर्न लुक
भाई दूज का त्योहार भाई और बहन के लिए बेहद खास होता है और भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है भाई दूज के लिए इंडो-वेस्टर्न लुक को चुनें। पलाजो और क्रॉप टॉप सेट को चुनें। इसे ट्रेडिशनल बनाने के लिए लांग केप डिजाइन श्रग को चुनें। इन दिनों ये काफी ज्यादा ट्रेंड में है और इस मौके पर खूबसूरत और सबसे अलग लगेगा।