India News (इंडिया न्यूज), Diwali Celebration In Kashmir : हर साल की तरह इस बार भी दिवाली भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाई गई। लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर रहीं। इस बार श्रीनगर के लाल चौक पर दिवाली का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया। वहां सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने पूरे लाल चौक को दीयों से सजाया। पर्यटकों से गुलजार रहने वाला कश्मीर इस बार दिवाली पर जगमगा उठा। घाटी में दिवाली का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मनाई गई दिवाली
कश्मीर में पर दिवाली मनाने पर अधिकारियों का कहना है कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर दिवाली मनाई गई है। गुजरात से आए एक पर्यटक ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने दिवाली मनाने में हमारा साथ दिया। दिवाली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। कभी अलगाववादियों और पत्थरबाजों के आतंक से त्रस्त रहने वाले लाल चौक पर भव्य दिवाली देखकर पाकिस्तान भी सोच में पड़ गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर जश्न का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। दिवाली सेलिब्रेशन के वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई लिख रहा है कि ये सब मोदी जी की देन है। वरना कौन सोचता था कि लाल चौक पर दिवाली मनाई जाएगी। तो कोई कह रहा है कि इस जश्न के पीछे की वजह 370 का खात्मा है।