India News (इंडिया न्यूज़), Online Fraud with Dayanidhi Maran: साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में क्या आम जन क्या राजनेता कोई भी सुरक्षित नहीं है। अब अपराधियों ने तमिलनाडु के चेन्नई में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सांसद दयानिधि मारन को अपना शिकार बनाया है। खबरों के अनुसार सांसद की ओर से मंगलवार (10 अक्टूबर) को ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस के मुताबिक दयानिधि के अकाउंट से लगभग एक लाख रुपये अपराधियों ने चपत कर लिए हैं।
खबर के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने सांसद को फोन किया था। इस कॉल के बाद उनके बैंक खाते से लगभग एक लाख रुपये कट गए। पूर्व संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री दयानिधि मारन ने पुलिस को बताया कि ”उन्हें 8 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल रिसीव करने के बाद उनके बैंक खाते से 99,999 रुपये डेबिट हो गए।”
सांसद की मानें तो ‘उन्हें जिस अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, उसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी। शिकायत में उन्होंने कहा कि,कॉल करने वाले के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की, लेकिन इसके बावजूद थोड़ी देर में पता चला कि उनके अकाउंट से एक अनधिकृत लेनदेन हुआ है। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (सेंट्रल क्राइम ब्रांच) ने 9 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…