India News (इंडिया न्यूज़), Online Fraud with Dayanidhi Maran: साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में क्या आम जन क्या राजनेता कोई भी सुरक्षित नहीं है। अब अपराधियों ने तमिलनाडु के चेन्नई में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सांसद दयानिधि मारन को अपना शिकार बनाया है। खबरों के अनुसार सांसद की ओर से मंगलवार (10 अक्टूबर) को ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस के मुताबिक दयानिधि के अकाउंट से लगभग एक लाख रुपये अपराधियों ने चपत कर लिए हैं।
खबर के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने सांसद को फोन किया था। इस कॉल के बाद उनके बैंक खाते से लगभग एक लाख रुपये कट गए। पूर्व संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री दयानिधि मारन ने पुलिस को बताया कि ”उन्हें 8 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल रिसीव करने के बाद उनके बैंक खाते से 99,999 रुपये डेबिट हो गए।”
खुद को बताया बैंक कर्मचारी
सांसद की मानें तो ‘उन्हें जिस अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, उसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी। शिकायत में उन्होंने कहा कि,कॉल करने वाले के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की, लेकिन इसके बावजूद थोड़ी देर में पता चला कि उनके अकाउंट से एक अनधिकृत लेनदेन हुआ है। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (सेंट्रल क्राइम ब्रांच) ने 9 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:-
- ओबीसी आरक्षण 14 से 27 फीसदी तक बढ़ाने के मामले में एमपी सरकार को नोटिस जारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
- लड़कियों सुनो तुम पतंग नहीं तुम पंछी हो, कोई डोर तुम्हें थाम नहीं सकती, आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर खास…