India News ( इंडिया न्यूज़ ) Parliament MP Suspension : संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष आक्रामक है। वहीं सरकार का अब कहना है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विपक्ष को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। इस बीच लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक विपक्षी सांसद को बाकी बचे मौजूदा सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें, सस्पेंड किए गए 14 सांसदों में कांग्रेस के 9 सांसद, हिबी ईडन, एस. ज्योतिमणि, टी एन प्रथापन,वीके श्रीकंदन, बेहनन बैन्नी,मोहम्मद जावेद, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस और माणिक्कम टैगोर के अलावा डीएमके के 2 सांसद कनिमोझी एवं एसआर पार्थिबन, सीपीआई (एम) के 2 सांसद पीआर नटराजन एवं एस वेंकटेशन के साथ ही सीपीआई के एक सांसद के सुब्बारायण भी शामिल थे।
गलती से एक सांसद को सस्पेंड किए जाने के बारे में सफाई देते हुए जोशी ने कहा कि एक सांसद जो यहां नहीं थे, उन्हें भी स्टॉफ द्वारा पहचानने में हुई गलती के कारण सस्पेंड कर दिया गया था, बाद में जब गलती की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने लोकसभा स्पीकर से उनके नाम को सस्पेंडेड लिस्ट से हटाने करने का अनुरोध किया गया, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया।
इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति जताई गई थी। किसी ने इसका विरोध नहीं किया था। आगे मंत्री ने कहा कि बीएसी की बैठक में लिए गए निर्णय का उक्त 13 सांसदों ने उल्लंघन किया है और वे सदन में तख्तियां लेकर आए थे और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज), Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हादसों और मौतों के लिए कुख्यात हो…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi Chadar Ajmer: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स…
Nirupa Roy Birth Anniversary: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निरूपा रॉय का फिल्मी करियर मां के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के शकरपुर स्थित सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय…
Cold Weather Cause Heart Problems: सर्दियों में शरीर को स्वस्थ और गर्म रखना अपने आप…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय स्थित पार्क पर पहुंचे…