इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में अब नया मोड आ गया है। शुक्रवार को आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपी ने कहा कि उसने महिला पर पेशाब नहीं किया था। महिला को यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस की समस्या है, जिसकी वजह से उनका पेशाब खुद ही निकल गया था। मिश्रा के वकील ने कहा कि महिला एक कथक डांसर भी है, कथक डांसर्स को अक्सर ऐसी समस्या होती है। तो जानते हैं आरोपी शंकर मिश्रा के इस दावे में कितनी सच्चाई है। यूरिनी इनकॉन्टिनेंस क्या होती है और इसके क्या लक्षण होते हैं?
आपको बता दें, यूरिनरी सिस्टम यानी मूत्र प्रणाली बिना किसी परेशानी के काम करता है, तब आपको पता चल जाता है कि आपको पेशाब आ रहा है। आप कुछ देर इसको रोक भी लेंगे, लेकिन एक उम्र के बाद जब मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, जिसे पेल्विक फ्लोर मसल्स कहा जाता है। इनका सपोर्ट कम होने पर पेशाब को रोकना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी को मेडिकल भाषा में यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस या मूत्र असंयम कहा जाता है।
ज्ञात हो, डांसर्स पर हुई स्टडी में यह बात सामने आई कि यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस की बीमारी को लेकर डांसर्स पर एक रिसर्च भी हो चुकी है। जिसमें 22.5 प्रतिशत महिला डांसर्स को यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस की समस्या देखने को मिली। डांसर्स के बीएमआई और प्रशिक्षण अवधि में मूत्र असंयम के साथ सकारात्मक संबंध दिखाए गए हैं। स्टडी में एरोबिक, भरतनाट्यम, हिप हॉप, कथक और पश्चिमी डांसर्स को शामिल किया गया था, इनमें से कुल 22.58% डांसर्स यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस से ग्रस्त निकले।
रिपोर्टस की मानें तो महिलाओं में एक उम्र के बाद यह समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है। खासकर यह समस्या 50 वर्ष से अधिक उम्र कि उन महिलाओं में होती है, जो नॉर्मल डिलीवरी से बच्चा पैदा करती है। पेशाब से जुड़ी गतिविधियों को काबू में ना कर पाने के पीछे का एक कारण मूत्र असंयम होता है। जिसे यूआई और यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस कहा जाता है। इसमें यूरिन के समय अलर्ट नहीं मिल पाता है, लेकिन इस बीमारी का इसका इलाज संभव है।
Khalistani Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में…
India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव से एक ऐसी…
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…