मंगलवार को पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा-आराधना का दिन माना जाता है. ऐसी मान्यता लम्बे समय से चली आ रही है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों का निवारण होता है. अगर कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से संपूर्ण श्रद्धा के साथ मंगलवार का व्रत (Mangalwar Vrat) रखकर बजरंगबली का स्मरण करता है तो उसके सभी तरह के शारीरिक रोग दूर हो जाते हैं और वह हर तरह के भय से मु्क्त हो जाता है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन अगर ये उपाय कर लिए जाएं, तो भक्तों को हर बाधा से छुटकारा मिलता है। चलिए आपको बताते हैं वो उपाय
आप अगर किसी तरह की शारीरिक व्याधि से परेशान हैं तो जल का एक पात्र हनुमान जी की मूर्ति के सामने रखें और हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करें.जब ये पाठ पूरा हो जाये तो उसके बाद उस जल को ग्रहण कर लें और दूसरा जल रख दें. बजरंगबली की कृपा वर्षा से सभी पीड़ा दुःख दर्द से मुक्ति मिल जाएगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की कृपा पाने के लिए पीपल के पत्तों का उपाय बेहद खास माना जाता है. अगर कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान हैं, उसे धन लाभ नहीं हो रहा है तो पीपल के पत्ते का ये उपाय बहुत कारगार साबित हो सकता है. मंगलवार के दिन बजरंगबली को 11 पीपल के पत्ते अर्पित किए जाते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस दौरान किसी भी पत्ते में कोई छिद्र ना हो और पत्ता बिलकुल भी कहीं से फटा ना हो. इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करने से व्यक्ति को विशेष लाभ होता है.
हनुमान जी के भक्तों के लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर जाकर दर्शन अवश्य करना चाहिए. सुख शांति के लिए हनुमान जी को गुड़ और चना भी अर्पित करें. ऐसा आप 21 दिनों तक करें, उसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. ऐसा निरंतर करने से आपके जीवन में खुशहाली आएगी।
मान्यता ये भी है कि हनुमान जी को तुलसी अत्यंत प्रिय है. प्रभु के चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखें और उन्हें अर्पित कर दें. मंगलवार के दिन ये उपाय करने से बजरंगबली खुश होते हैं और भक्तों की सभी समस्याओं को दूर करते हैं.
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के टोंक जिले में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर अब बढ़ने लगा है, खासकर…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू…
Signs of Kidney Problems: किडनी आपके शरीर से गंदगी निकालने जैसे बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य…
Rohit Sharma Ritika Sajdeh Baby Boy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार…