India News (इंडिया न्यूज), Doctor Commited Suicide: राजस्थान के भरतपुर में एसआर अस्पताल के डॉ. राजकुमार चौधरी ने आगरा के एक होटल में आत्महत्या कर ली। रात करीब साढ़े आठ बजे जब होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा तो डॉ. राजकुमार चौधरी बेड पर अचेत अवस्था में पड़े मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल स्टाफ उन्हें अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि भरतपुर के जसवंत नगर निवासी डॉ. राजकुमार चौधरी (58) ने ताज व्यू तिराहा स्थित होटल गंगारत्न के कमरा नंबर 309 में आत्महत्या कर ली। डॉ. राजकुमार चौधरी रेडियोलॉजिस्ट थे। उन्होंने छह साल पहले सरकारी नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने भरतपुर में एसआर अस्पताल के नाम से अपना अस्पताल खोल लिया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि डॉ. राजकुमार चौधरी ने मंगलवार सुबह भरतपुर कोर्ट में एक मामले में गवाही दी और आगरा आ गए। शाम चार बजे उन्होंने होटल गंगारत्न में कमरा किराए पर लिया और वहीं ठहरे। होटल से मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे उन्होंने पत्नी को वीडियो कॉल कर कहा, ‘मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं।’ इसके बाद उन्होंने कॉल काट दी।
डीसीपी ने बताया कि पति डॉ. राजकुमार चौधरी की वीडियो कॉल जब कट गई और कॉल रिसीव नहीं हुई तो पत्नी ने उनकी तलाश शुरू की। उनके बारे में पता लगाना शुरू किया। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वह आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में मिली। जिस पर उन्होंने होटल वालों को फोन किया। पति का हुलिया और मोबाइल नंबर बताया। होटल गंगारत्न में फोन किया तो कर्मचारी ने हुलिया से ही सब समझ लिया। रात करीब साढ़े आठ बजे कर्मचारी कमरे में पहुंचा तो डॉ. राजकुमार चौधरी बेड पर अचेत पड़े मिले। सूचना मिलने पर पुलिस और होटल कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तब तक परिवार के लोग भी आ गए थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि डॉ. राजकुमार चौधरी का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर शाम परिजन उनका शव ले गए।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि डॉ. राजकुमार चौधरी ने होटल में सुसाइड नोट लिखा था, जो ताजगंज थाना पुलिस को मिला है। ताजगंज थाना प्रभारी जसवीर सिरोही ने बताया कि सुसाइड नोट में डॉ. राजकुमार चौधरी ने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी जाह्नवी से कहा था कि ‘कोई परेशानी हो तो वे अपने विश्वस्त दोस्तों से मदद ले सकती हैं।’
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…