India News (इंडिया न्यूज), Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को यह जानकारी दी। सोमवार रात डोडा में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने डोडा जिले से सटी उधमपुर जिले की सीमा में आतंकियों के खात्मे के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सेना डोडा में बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है।
सुरक्षा बल चला रहे बड़ा अभियान
बता दें कि, कठुआ के बंदोता में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने डुडू बसंतगढ़ इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। ड्रोन और यूएवी की मदद ली जा रही है। जंगलों में विशेष बल के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कठुआ हमले के बाद से चल रहे तलाशी अभियान के बीच सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने डोडा में सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। जिसमें सेना के एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए। आतंकियों को उनके दुस्साहस का जवाब देने के लिए एक तरफ जहां सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए डोडा जिले के पहाड़ी इलाकों में तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया हुआ है।
US Russia Relations: ‘वह किसी भी अमेरिकी नेता के साथ काम करने के लिए…’, रूस का बड़ा बयान
सुरक्षाबलों ने तेज किया तलाशी अभियान
बता दें कि, सुरक्षाबलों ने उधमपुर जिले में भी तलाशी अभियान तेज कर दिया है। कठुआ हमले के बाद उधमपुर और कठुआ जिलों के सीमावर्ती इलाकों में आतंकियों के संभावित रास्तों की घेराबंदी कर दी गई है। जबकि डोडा में आतंकी हमले के बाद डोडा जिले की सीमा से सटे इलाकों में भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, सुरक्षाबल आतंकियों के मददगारों का पता लगाने में भी जुटे हैं। जिसके लिए वे अपने न्यूज नेटवर्क और तकनीक की मदद ले रहे हैं। महज कुछ दिनों के अंतराल में उधमपुर के पड़ोसी जिलों में सेना पर हुए दूसरे हमले से स्थानीय लोग डरे हुए हैं।
Sheikh Hasina: बांग्लादेशी PM का नौकर निकला सैकड़ो करोड़ का मालिक, प्राइवेट हेलिकॉप्टर से करता है सफर