India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में चार आतंकवादी भी मारे गए हैं। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि डोडा जिले में ऑपरेशन असर के दौरान कार्रवाई में भारतीय सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए। उनकी पहचान 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन दीपक के रूप में हुई है। डोडा के पटनीटॉप के जंगलों में कल शाम से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

आतंकवादी के ठिकाने से अमेरिकी राइफल बरामद

घटना को लेकर सेना ने बताया कि, आतंकवादी अपने हथियार छोड़कर भाग गए हैं। उनके ठिकाने से एक अमेरिकी M4 राइफल बरामद की गई है। तीन बैग में कुछ विस्फोटक भी मिले हैं। इसी बीच सेना को सूचना मिली कि ये आतंकवादी अकर इलाके में एक नदी के पास छिपे हुए हैं। इसके बाद भारतीय जवानों ने वहां हमला कर दिया, जहां खुद को घिरा देख आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।

थाईलैंड की कोर्ट ने PM Srettha Thavisin को पद से किया बर्खास्त, जानें कारण

पांच दिन में चौथी बार मुठभेड़

बता दें कि, पिछले पांच दिन में यह चौथी मुठभेड़ है। इससे पहले 11 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसी दिन उधमपुर के बसंतगढ़ के जंगलों में सेना और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। 10 अगस्त को अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों की गोलीबारी में हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए थे। 3 जवान और 2 नागरिक घायल हुए थे। वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आतंकी गतिविधियों में हुई बढ़ोतरी पर राज्य के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, ‘कल जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सर इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ हुई। ऐसा लग रहा है कि आतंकी हिट-एंड-रन की रणनीति अपना रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस उन्हें जल्द खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

16 अगस्त के बाद इन चार लोगों की बदल जाएगी जिंदगी, जानें कौन हैं वो भाग्यशाली