India News (इंडिया न्यूज), Trump Win Impact On India: अमेरिका चुनावों में भारी जीत हासिल करके डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर से बधाइयां बटोर रहे हैं। इस बीच उन्हें भारत के प्रधानमंत्री ने भी ऐसी बधाई दे डाली जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं। अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप को ‘करीबी दोस्त’ घोषित कर दिया है। जाहिर तौर पर दोनों देशों को एक-दूसरे से बड़ी उम्मीदें हैं। आगे जानें कि ट्रंप की जीत से भारत को क्या फर्क पड़ेगा। क्या पॉजिटिव होगा और किन लोगों को नुकसान होने वाला है?
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हर साल भारत से बड़ी संख्या में लोग अमेरिका में काम करने जाते हैं। भारतीय पेशेवर और आईटी कंपनियां भी एच1बी वीजा पर वहां काम करती हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से इन लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि वह शुरू से ही इस वीजा नीति का विरोध करते रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके चुनाव प्रचार का एक बड़ा हिस्सा वीजा नीति को लेकर ही रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान पिछली बार की तरह आव्रजन कानून का सख्ती से पालन करने की बात नहीं की है। बल्कि, इस बार वह 1.1 करोड़ लोगों को देश से बाहर या वापस उनके देश भेजने की बात कर रहे हैं, जो बिना उचित दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे हैं। इतना ही नहीं, इस बार उनके चुनाव प्रचार में यह भी कहा गया है कि अगर वह सत्ता में वापस आते हैं तो वह सिर्फ अमेरिकी धरती पर जन्मे लोगों के बच्चों को ही नागरिकता का अधिकार देंगे। यानी जो लोग वीजा के बाद या लंबे समय तक अमेरिका में रहने के बाद नागरिकता पाने के हकदार हैं, उनसे यह अधिकार छीन लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें संवैधानिक चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
Viral Video: डिलीवरी बॉय ने अपने इस वीडियो के माध्यम से बताया कि, दिवाली पर…
Viral News: चीन का एक शख्स एक ही बिल्डिंग में अपनी पत्नी और 3 गर्लफ्रेंड…
India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने…
Scientist Shocking Prediction: ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक ने कहा कि पृथ्वी के अंतिम दिन…
India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
Trump Is Good Or Bad For India: ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारत…