India News (इंडिया न्यूज), Congress: उत्तर प्रदेश के अमेठी की हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस के नए सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज (5 जून) दिल्ली में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल से मुलाकात की। भाजपा की स्मृति ईरानी को हराकर नए दिग्गज बनकर उभरे शर्मा को गांधी परिवार से सलाह भी मिली। समाचार एजेंसी एएनआई से शर्मा ने कहा कि मैं यहां राहुल गांधी का जीत का प्रमाण पत्र सौंपने आया था और मुझे सोनिया गांधी जी का आशीर्वाद लेना था। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें नेताओं से कोई सलाह मिली है, तो उन्होंने कहा कि नेताओं ने उनसे कहा कि मैं जैसा हूं, वैसा ही विनम्र बना रहूं।
केएल शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार ने उनसे कहा है कि जैसा विनम्र हो, वैसा ही विनम्र रहना है। कोई घमंड नहीं करना है कि आप एमपी हो गए हों। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे सभी के प्रति सम्मानजनक बनने के लिए कहा है। स्मृति ईरानी को हराने पर शर्मा ने कहा कि राजनीति में कोई बदला नहीं होता, यह खेल भावना की तरह है, जीत और हार का एक अभिन्न अंग है। दरअसल गांधी परिवार के वफादार शर्मा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को 1,67,196 मतों के अंतर से हराया। शर्मा को 5,39,228 वोट मिले, जबकि ईरानी को 3,72,032 वोट मिले।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नतीजों के बाद केएल शर्मा को बधाई दी और कहा कि उन्हें शुरू से ही यकीन था कि वह जीतेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई संदेह नहीं था, मुझे शुरू से ही यकीन था कि आप जीतेंगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई!
NDA Meeting: ‘जल्दी कीजिए, सरकार गठन में देरी मत कीजिए’, पीएम मोदी से नीतीश कुमार ने कहा -IndiaNews
चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने पूर्व इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE)…
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin क्या है इसकी कीमत और कैसे कर…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार…
India News(इंडिया न्यूज) Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं…
Aghori Sadhu Antim Sanskar: क्यों नदी में यूंही बहा देते है अघोरी साधुओं की लाश 40…
पहला खो खो विश्व कप 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम…