India News (इंडिया न्यूज), Republic Day 2025 Security: आने वाली 26 जनवरी को भारत भर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस खास दिन की तैयारियों के बीच सुरक्षा एजेंसियां अहम जगहों को लेकर खास एलर्ट पर हो गई हैं। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सिक्योरिटी जबरदस्त टाइट कर दी गई है। इस साल कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड की बात करें तो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने वाले हैं और कई VIPs भी शामिल होने वाले हैं। इन सबके बीच दिल्ली पुलिस को ‘डबल साइड जैकेट’ को लेकर एलर्ट दिया गया है।

क्या है ‘डबल साइड जैकेट’ आतंक?

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस से पहले एक एंटी नेशनल एलीमेंट का एलर्ट मिला है, जिसे ‘डबल साइड जैकेट’ का कोड नेम दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि नॉर्थ ईस्ट से आने वाले इन एलीमेंट की वजह से 26 जनवरी की परेड में जहां पर करीब 80 हजार लोग मौजूद होंगे, वहां खलल डाला जा सकता है। नेटवर्क 18 के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि मणिपुर से कुछ ऐसे समुदाय डबल साइड वाले जैकेट पहन कर दर्शक दीर्घा में शामिल हो सकते हैं, जो सरकार विरोधी प्रदर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

क्या है ISRO का ‘गगनयान मिशन’, जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप

कैसी होगी सिक्योरिटी?

इस प्रदर्शन से सीधे तौर पर 26 जनवरी की परेड में खलल पैदा होगा और विदेशी VIP मेहमानों के सामने भारत की इमेज पर असर पड़ेगा। इससे निपटने के लिए ‘डबल साइड जैकेट’ पहनने वालों की गहन जांच होगी। इसके अलावा अतिरिक्त गर्म कपड़े पहनकर आने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। यही वजह है कि इस 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस तगड़ी सुरक्षा इंतजाम करेगी और आस-पास के इलाकों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। परेड में सुरक्षा के लिए 70 पैरामिलिट्री कंपनीज और 15 हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

भारत के ‘पालात’ में बैठेगा खूंखार ‘रक्षक’, समुंदर के अंदर घात लगाकर दुश्मनों की फोड़ेगी आंख, 43 हजार करोड़ में हुई डील