India News

Dr. Abhishek Pratap Singh: डॉ अभिषेक प्रताप सिंह को मिला ‘भारत की शान’ पुरस्कार

India News (इंडिया न्यूज), Dr. Abhishek Pratap Singh received the ‘Pride of India’ award: इंद्रप्रस्थ स्पाइन मैनुअल थेरेपी सेंटर के निदेशक डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इंडिया न्यूज़ का प्रतिष्ठित भारत की शान पुरस्कार मिला है। डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह फिजियोथेरेपी और काइरोप्रैक्टिक देखभाल के एक्सपर्ट हैं और रीढ़ की हड्डी के उपचार में दुनिया भर में मशहूर हैं, साथ ही इनको स्पाइन के फॉल्ट्स को प्रभावी तरीके से रोकने में महारत हासिल है, इनके पास हजारों रोगियों के इलाज का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड है, जिस कारण रीढ़ ही नहीं इनके पास कमर-घुटने-गर्दन दर्द का रामबाण इलाज है।

कारगर मॉडर्न तकनीक हो या फिर स्वदेशी तकनीक मरीजों के इलाज का समाधान इनके पास मौजूद है, यही कारण है कि डॉ अभिषेक प्रताप सिंह आज के समय में जल्दी रिकवरी में मरीजों के सबसे भरोसेमंद थेरेपिस्ट माने जाते हैं। इनके जीवन और पेशे का मिशन ही है -मरीजों की बीमारियों के उपचार में स्थानी समाधान ।

डॉ अभिषेक प्रताप सिंह को मरीजों के उपचार में 18 वर्षों का शानदार अनुभव है और अभी तक इन्होंने पांच हजार से अधिक रोगियों को अपने सफल उपचार से उबारा है। इनके थेरेपी सेंटर में अत्याधुनिक उपकरण और ट्रेंड डॉक्टर्स हैं, जिन कारण ये मरीजों के सटीक उपचार की सफल गारंटी देते हैं।

जीवनशैली और चुनौतियां

आज की जीवनशैली चाहे वह कोई भी हो, जैसे कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, कॉलेज जाने वाले छात्र, दफ्तर में काम करने वाले लोग या फिर बुजुर्ग, सबके पास गलत तरीके से उठने-बैठने और जागरुकता के अभाव में शरीर को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं जिससे वो काफी परेशान रहते हैं, जैसे कि रीढ़-कमर-घुटने-गर्दन में दर्द, शरीर में नंबनेश, स्लिप डेस्क के कारण समस्याएं ।

इन समस्याओं के कारण लोगों के लिए सामान्य तौर पर कामकाज करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन यह इतना भी मुश्किल नही है, सही समय पर परामर्श, उचित और मॉडर्न-स्वदेशी तकनीकों से इसका समाधान आसान है। उदाहरण के तौर पर फोन और लैपटॉप आम जीवन का आज अहम हिस्सा है, लेकिन इसके उपयोग से कुछ लोगो में ना चाह कर भी कुछ समस्याएं खड़ी हो जाती हैं, ऐसे में स्पाइन के फॉल्ट्स और इन समस्याओं को उचित इलाज से रोका जा सकता है। ऐसे ही स्लिप डिस्क, पोस्चरल फॉल्ट्स, हाथ पैरों में नंबनेश या अन्य दूसरी प्रकार की परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

इंडिया न्यूज से साक्षात्कार में डॉ अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ रोगों में डाइनिंग टेबल के बदले पालथी मार कर भोजन करने से कई समस्याएं दूर हो सकती हैं, उसी प्रकार पाश्चात्य के बदले भारतीय शौच करने की पुरानी स्वदेशी प्रणाली कारगर हो सकती हैं ।
जागरुकता बेहद जरूरी

डॉ अभिषेक प्रताप सिंह मानते हैं कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए लोगों या मरीजों का जागरुक होना बेहद जरूरी है साथ कोई समस्या आने पर अच्छे डॉक्टरों का परामर्श हमेशा काम आता है। किसी रोग या समस्या को टालने से उसकी समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाती है।

वहीं संबंधित मामलों के चिकित्सक और विशेषज्ञ बीमारी को तुरंत समझ जाते हैं और उसका कारगर इलाज बताते हैं और करते भी हैं, इसलिए मरीजों के लिए सबसे अहम चीज है जागरुक होकर सही जीवन शैली अपनाना, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ समस्याएं दैनिक जीवन की चुनौतियों के कारण आ जाती हैं। ऐसे में एक बेहतर थेरेपिस्ट ही इसका समाधान कर सकता है।

डॉ अभिषेक प्रताप के पास जब भी कोई मरीज अपनी समस्याएं लेकर आया तो कभी खाली हाथ नहीं गया, सारे मरीजों को सही समय पर सटीक उपचार मिला और इनके इलाज के कारण 5000 से ज्यादा मरीजों को अब तक लाभ पहुंच चुका है।

डॉ अभिषेक के नाम अनेक उपलब्धियां, अनेक अवार्ड्स

चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए इनको केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इंडियन अचीवर अवार्ड्स -2023, मिल चुका है, इसके अलावा अक्टूबर 2008 में इनको ‘समाज रत्न सम्मान पुरस्कार’ मिला है, 2016 में इनको भारत का सबसे प्रमुख ‘स्वास्थ्य देखभाल पुरस्कार’ भी प्राप्त हो चुका है।

सन् 2016 में ही इनको दो अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार मिले हैं, एक INCPT एम्स से महत्वपूर्ण योगदान पुरस्कार और दूसरा सर्वश्रेष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर के रूप में सम्मान। 2017 की बात करें तो इनको 2 प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले, पहला ‘राष्ट्रीय गुणवत्ता उत्कृष्टता पुरस्कार’ और दूसरा

सर्वश्रेष्ठ फिजियोथेरेपी सेंटर के रूप में सम्मानित भी किए गए

2018-19 में इनको सर्वश्रेष्ठ ऑस्टियोपैथिक स्पाइन मैनिपुलेशन थेरेपिस्ट का सम्मान मिला है। 2021 में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्पाइन मैनुअल थेरेपिस्ट के तौर पर इनको सम्मानित किया गया और जब कोरोना काल में दुनिया अत्यंत विकट परिस्थिति से गुजर रही थी तो इनको उत्कृष्ट सेवा के कारण 2021 में कोविड-19 सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार मिला । इसके अलावा भी डॉ अभिषेक के नाम अन्य कई उपलब्धियां और प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं ।

डॉ अभिषेक प्रताप सिंह मानते हैं कि आधुनिक सूचनाओं से भरा और जागरुक रोगी, उपचार को लेकर अपनी समस्या साझा करता है और त्वरित उपचार भी पाता है इसलिए तो डॉ अभिषेक द्वारा रोगियों को उनके लक्षणों और उपचार के बारे में सूचित और शिक्षित करने का हरभंसव प्रयास किया जाता है। डॉ अभिषेक आने वाले वर्षों में अपनी कुशल टीम के विस्तार पर काम करना चाहते हैं ताकि देश भर में अधिक से अधिक समस्याग्रस्त लोगों तक पहुंच सकें और समाज की भलाई के लिए उनका बेहतर उपचार कर सकें।

यह भी पढ़ें-

 

Divyanshi Singh

Recent Posts

64 वर्गफीट जमीन के टुकड़े के लिए युवक की पीटकर हत्या, 10 दिन पहले भी हुआ था विवाद

India News (इंडिया न्यूज),Hardoi:संडीला कोतवाली क्षेत्र के ककरौआ मजरा मलेहरा में जमीन के टुकड़े के…

1 hour ago

Today Horoscope: इन 4 राशि वालो के हाथ में होगा आज हुकुम का इक्का, जानें कैसा रहेगा आज का राशिफल

Today Rashifal of 20 December 2024: 20 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…

2 hours ago

शौचालय टंकी निर्माण के दौरान हादसा, JCB से दीवार तोड़ निकाला गया शव

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में शौचालय टंकी शटरिंग निर्माण के दौरान हुए…

2 hours ago

निजी हाथों को सौंपी जा सकती है UP में बिजली व्यवस्था, ऊर्जा मंत्री ने कहा था नाक के नीचे से होती है चोरी

India News (इंडिया न्यूज),Electricity theft in UP: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को निजीकरण…

4 hours ago

Varanasi: होटल के तीसरे मंजिल से कूदी युवती, दोस्त के साथ 6 दिनों से ठहरी थी, ट्रामा सेंटर में भर्ती

India News (इंडिया न्यूज),Varanasi: रामकटोरा के होटल एसवी ग्रैंड की तीसरी मंजिल से बृहस्पतिवार शाम…

4 hours ago

नर्स को गजक खिलाकर किया बेहोश, 3 युवकों ने किया गैंगरेप

India News (इंडिया न्यूज),Meerut: लोहियानगर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित 1 हॉस्पिटल की नर्स…

5 hours ago