India News (इंडिया न्यूज), Dr. Vinay Prakash Tiwari received ‘Pride of India’ award: इंडिया न्यूज़ का प्रतिष्ठित ‘भारत की शान’ पुरस्कार ‘एलटीपी कैलकुलेटर’ के आविष्कारक डॉ विनय प्रकाश तिवारी को मिला है, डॉ. विनय प्रकाश तिवारी वित्त की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम हैं और भारतीय शेयर बाज़ार में जानकारियों को लेकर इनकी मजबूत पकड़ है, डॉ विनय प्रकाश तिवारी ने अपनी अद्वितीय सूझ-बूझ, समर्पण और दृष्टिकोण के साथ ट्रेडिंग की दुनिया में क्रांति ला दी है।
ये एक सफल ट्रेडर, शिक्षाविद् प्रख्यात लेखक और सम्मानित वक्ता हैं। डॉ विनय प्रकाश तिवारी के लाखों प्रशंसक हैं, कई लोग ट्रेडिंग में सफल होने के कारण इनको दिल से धन्यवाद करते हैं, डॉ तिवारी कहते हैं कि यही सबसे बड़ी खुशी है कि लोग आपको प्यार करते हैं और अगर आप किसी के जीवन में खुशहाली के कारण बन जाते हैं तो मन में बड़ा संतोष होता है ।
डॉ तिवारी ने अपने अद्वितीय सिद्धांतों से ‘एलटीपी कैलकुलेटर’ का अद्वितीय आविष्कार किया है। एलटीपी कैलकुलेटर गूगल पर काफी ट्रेंड करता है, यूट्यूब पर धूम मचा चुका है। डॉ तिवारी मानते हैं कि एलटीपी कैलकुलेटर का प्रयोग करने वाला व्यक्ति बेहतर ट्रेडर बन सकता है, यह इसलिए, क्योंकि इन्होंने अपने कामयाबी पाने के तरीकों को खुद अपने पास नहीं रखा बल्कि उसे लोगों के सामने ला दिया ताकि लोग भी इसका फायदा उठा सकें। ‘
एलटीपी कैलकुलेटर’ अपनी नवीनता और उपयोगिता के लिए प्रसिद्धि पा चुका है, शेयर बाजार की गतिविधियों को समझना और अनुमान लगाना काफी आसान हो जाता है। डॉ तिवारी ने शेयर बाज़ार से संबंधित कई सिद्धांतों की संकल्पना की, जिनमें 6 प्रकार के रिवर्सल्स, चार्ट ऑफ एक्यूरेसी 1.0, चार्ट ऑफ एक्यूरेसी 2.0, ‘डेफिनेशन ऑफ सपोर्ट एंड रेसिस्टेंस एज पर ऑप्शन चेन’ और ‘गेम ऑफ प्रसटेंज’ प्रमुख हैं।
डॉ. तिवारी एक सफल यूट्यूब चैनल @ltpcalculator चलाते हैं, जहां वे तीन लाख साठ हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त वित्तीय शिक्षा प्रदान करते हैं, इसके अलावा वाराणसी, पुरी, कानपुर,नई दिल्ली सहित भारत के कई शहरों में वित्तीय शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं, इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में एक बार तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में जब इनका कार्यक्रम हुआ तो हजारों लोग वहां इनको सुनने के लिए मौजूद थे।
डॉ तिवारी भारत के उस पहले बोर्डिंग स्कूल डैडीज इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक हैं , जो कक्षा छठी से ही बच्चों को वित्तीय शिक्षा प्रदान करता है। डॉ तिवारी मानते हैं कि वित्तीय शिक्षा बेहद जरूरी है, इस पर जीवन टिका है। वित्तीय विशेषज्ञता के कारण इन्होंने कई लोगों के जीवन को संवारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
‘डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल’ में छात्रावास तो है ही, साथ ही सीबीएसई से संबद्ध नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की व्यवस्था है । पुणे, नासिक, बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई जैसे देश के कई शहरों के पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य का, यह स्कूल उज्ज्वल निर्माण करता है ।
डॉ. तिवारी के उल्लेखनीय काम को न केवल व्यापक पहचान मिली है बल्कि इनको कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिले हैं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इनको सम्मानित किया है।
इतना ही नहीं इनके कार्यों को अंतर्राष्टीय स्तर पर मान्यता मिली और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से इनको डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। डॉ. तिवारी के पास अंतर्दृष्टि, नवीनता और सार्वजनिक सेवा का एक अनूठा मिश्रण है, इसका समन्वय करते हुए इन्होंने लोगों की सेवा भावना से वित्त और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना ली है।
डॉ तिवारी लोक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हैं और एक साल तक इस पर चलने की योजना बना रहे हैं, लोक कल्याण की इसी कड़ी में एक गांव में लोगों को नि:शुल्क शिक्षित करने के लिए जुलाई 2023 में इन्होंने यात्रा की, अपने मिशन में इन्होंने आर्थिक रूप से लोगों की मदद की और आगे भी धन एकत्र कर लोगों की मदद करना चाहते हैं ।
India News (इंडिया न्यूज), Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के न्यू कटरा मोहल्ले…
India News (इंडिया न्यूज),Shahdol News: शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित सोन नदी डैम…
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने…
India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गोपालगंज जिले…
Nigeria vs New Zealand: नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को इंटरनेशनल मैच में हरा दिया। इस उलटफेर…
बांग्लादेश के इतिहास के पन्नों में 'ऑपरेशन सर्चलाइट' काले अक्षरों में लिखा गया है। ऑपरेशन…