इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

DRDO Test रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायुसेना की टीम ने शुक्रवार को एक हवाई प्लेटफार्म से स्वदेशी रूप से विकसित लांग रेंज बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। DRDO ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों से छोड़े जाने बाद इस लांग रेंज बम ने सटीकता के साथ लंबी दूरी तय करते हुए जमीन पर मौजूद लक्ष्य को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कहा है कि इस परीक्षण में मिशन के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

DRDO Test चीन की चाल को देख सेना ने बढ़ाई है तैनाती

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने यह परीक्षण ऐसे वक्त में किया है जब सीमाओं पर चीन से गतिरोध बरकरार है। चीन की चालबाजियों को देखते हुए भारतीय सेना ने भी अपनी तैनाती बढ़ाई है।

DRDO Test पिछले सप्ताह किया है बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण

भारत ने पिछले सप्ताह बुधवार को A P J Abdul Kalam द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और सतह से सतह पर पांच हजार किलोमीटर तक मार करने वाली ballistic missile अग्नि-5 का सफल परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। अग्नि-5 मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है।

DRDO Test जानिए अग्नि-5 की खासियत

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 1.75 मीटर लंबी और दो मीटर व्यास वाली है। यह 1,500 किलोग्राम का वारहेड ले जाने में सक्षम है। अग्नि-5 मिसाइल 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलने वाली ध्वनि की गति से 24 गुना तेज होगी। यह 29,401 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दुश्?मन पर हमला बोलने में सक्षम है। यह रिंग लेजर गायरोस्कोप नेविगेशन प्रणाली से लैस है जो उपग्रह से मिलने वाले दिशा-निदेर्शों के साथ काम करती है। इसे मोबाइल लांचर से प्रक्षेपित किया जा सकता है।

Read More : India test-fires ballistic missile Agni-5: भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का परीक्षण किया

Connect With Us: Twitter Facebook