India News ( इंडिया न्यूज़ ) Drinks for Diabetic Patients : गर्मी के दिनों में, शरीर को हाइड्रेटेड रखने का सबसे अच्छा तरीका है ताजे फलों का जूस पीना चाहिए। लेकिन यहां सबसे बड़ी चुनौती डायबिटिक मरीजों के लिए बन गई है। हम जिस चुनौती की बात कर रहे हैं वह ये है की डायबिटिक पेशेंट कैसे चयन करें कि उनका शरीर हाइड्रेटेड भी रहे और शुगर लेवल भी ना बढ़े। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं डायबिटीज मरीजों के लिए कुछ हेल्दी ड्रिंक्स। जो शरीर को भी रखता है हाइड्राइट।
सत्तू भुने हुए चने को पीसकर बनाया जाता है। यह ब्लड शुगर लेवल को सुधारने के अलावा शरीर को जरूरी पोषकतत्त्व (Nutrients) भी मिलते है । विशेषज्ञों ने इसे शीतलक (coolant) की तरह पीने के अलावा बताया की 4 बड़े चम्मच सत्तू पाउडर को 4 बड़े चम्मच दही, एक चुटकी सेंधा नमक, चाट मसाला, जीरा पाउडर और कुछ धनिया पत्तियों के साथ मिलाने से एक मजेदार ड्रिंक तैयार किया जा सकता है। “यह न केवल शरीर को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि आपका पेट भी भरा रखता है।
गर्मियों में ड्रिंक चुनते समय डायबिटिक पेशेंट्स के लिए सब्जियों का रस एक स्वस्थ विकल्प है।डायबिटिक पेशेंट्स रंगीन सब्जियों की एक लिस्ट चुन सकते हैं। विटामिन और मिनरल्स (minerals) से भरपूर टमाटर और काली मिर्च (लाल, पीला या हरा) या हरा सेब, ककड़ी या आंवला का रस मिलाकर बना सकते है। दूसरा हरा जूस पालक और खीरे का मिश्रण हो सकता है।
छाछ ड्रिंकघर पर बनाने का सबसे आसान तरीका यह है कि दही में पानी मिलाकर उसमें नमक और जीरा पाउडर, ताजा करी पत्ते या धनिया पत्तीयां जैसे मसाले मिलाले। यह ड्रिंक एक बेहतरीन प्रोबायोटिक है जो आपके पेट के स्वास्थ्य, पाचन का ख्याल रखता है और आपको हाइड्रेट रखता है।
ये भी पढ़े- रात में सोने से पहले इस बीच का करें सेवन, शरीर को मिलेंगे यह अनोखे फायदे
Rheumatologist Dr Hemant jaysingh: डॉ हेमंत जयसिंह ने पारंपरिक इलाज के उलट, नर्व थेरेपी का…
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि हिला फ्रिज का प्लग निकाले बिना…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Women's Asian Hockey: महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज…
Mumbai Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है, जो…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ अब…
India News (इंडिया न्यूज), Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना परिसर में गुरुवार को…