Ministry of External Affairs Driver Arrested: नई दिल्ली से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (MEA) में काम कर रहे एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये ड्राइवर गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजता था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हनी-ट्रैप में फंसाया।
वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस का कहना है कि इसे जवाहर लाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पाकिस्तान को पैसे के बदले गुप्त सूचनाएं मुहैया कराता था। बताया गया है कि जिसे वो सूचनाएं देता था, वो पूनम शर्मा या पूजा के नाम से इससे जुड़ी थी।
जानकारी के मुताबिक, इस ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। दोनों अब ये जांच करने में लगे हैं कि क्या विदेश मंत्रालय में काम करने वाले और भी लोग इस मामले में शामिल हैं? गौरतलब है कि उच्च पदों पर तैनात अधिकारियों को अक्सर पाकिस्तान हनी ट्रैप में फंसाता है। लेकिन, इस बार उसने किसी ड्राइवर का इस्तेमाल किया है।