इंडिया न्यूज, बगदाद:
इराक के एरबिल इंटरनेशल एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना के ठिकाने पर ड्रोन से हमला किया गया है। इराक के कुर्दिश सिक्योरिटी अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि की है। हालांकि अभी तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के करीब तीन रॉकेट से हमला किया गया है। लेकिन बाद में कुर्दिश काउंटर टेररिज्म की ओर से कहा गया कि यह हमला विस्फोटक से लदे ड्रोन से किया गया है। वहीं चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने 6 धमाकों की आवाज सुनी है।

इस बारे जानकारी देते हुए कुर्दिस्तान की आतंकरोधी टीम ने कहा कि इस हमले का एयरपोर्ट की सेवा पर कोई असर नहीं हुआ है और विमानों का संचालन पहले की तरह जारी है। ये हमले ड्रोन से विस्फोटक के जरिए किए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि एयरपोर्ट के पास ही अमेरिकी सेना का एयरबेस है। यहां पहले भी इस तरह के हमले हो चुके हैं। इससे पहले फरवरी में भी इराक में अमेरिकी सेना को निशाना बनाया गया था। जानना जरूरी है कि आठ जुलाई को भी इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में रॉकेट हमले हुए थे जहां अमेरिकी दूतावास स्थित है।