Drones Entered Indian Territory, BSF fired
इंडिया न्यूज, गुदासपुर/पठानकोट
पाकिस्तान की तरफ से भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। यह कोशिश हवा मार्ग से ड्रोन के द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पड़ौसी देश की तरफ से हथियार और नशा तस्करी के लिए ड्रोन की सहायता ली जा रही है। इसको लेकर भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं। दो दिन पहले जम्मू के फालियन मंडल इलाके में ड्रोन ने कई हथियार गिराए थे। जिन्हें सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया था।
मंगलवार रात को गुरदासपुर व पठानकोट में दिखे ड्रोन
मंगलवार रात गुरदासपुर और पठानकोट में पाक ड्रोन दिखे। बीएसएफ ने फायरिंग कर उन्हें भगाया। गुरदासपुर सेक्टर में भारतीय सीमा में घुस रहे पाक ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर लौटने पर मजबूर कर दिया। पहले ड्रोन ने बीओपी बोहड़ वडाला की सीमा से और दूसरी बार बीओपी कांस्य बरमन से घुसने की कोशिश की। घटना के बाद बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ की 89 बटालियन बीओपी बोहड़ वडाला की सीमा पर तैनात महिला कांस्टेबल प्रियंका व पुष्पा ने पाक ड्रोन पर 29 फायर किए। उसके बाद बीओपी कांस्य बरमन में भी बीएसएफ की 121 बटालियन के जवानों ने ड्रोन को भारतीय सीमा में दाखिल करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। दोनों घटनाओं के बाद बटालियन कमांडेंट प्रदीप कुमार और बीएसएफ के जवानों ने इलाके की छानबीन की।
पठानकोट में सर्च आपरेशन जारी
पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बमियाल सेक्टर बीएसएफ की चौकी जयपुर के पास देर रात को पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग की हालांकि ड्रोन वापस चला गया या मार गिराया गया इसको लेकर संशय बना हुआ है। बुधवार तड़के साढ़े चार बजे से सीमा सुरक्षा बल और पठानकोट पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सर्च आपरेशन चला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की चौकी जैतपुर और काशी बाड़वां के बीच रात नौ बजे के बाद जमीन से 600 मीटर की ऊंचाई पर बीएसएफ के जवानों को सफेद और लाल लाइट दिखाई दी। बीएसएफ के जवानों ने चार से पांच राउंड फायर किए। उसके बाद से अचानक लाइट बंद हो गई। घटनास्थल पर बीएसएफ ने उसी समय जवानों की तैनाती की और सुबह तड़के साढ़े 4 बजे से लगातार सर्च आपरेशन जारी है।