India News (इंडिया न्यूज), Drug Injection on Private Part: आधुनिक युग में युवकों को तरह-तरह की लत लग रही है। इस बीच डबवाली पुलिस जिले के गांव मटदादू में एक युवक की नशे की लत के कारण मौत हो गई। उसका शव घर में बने शौचालय में मिला। बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने गुप्तांगों में नशीला इंजेक्शन लगा रखा था। वहीं दर्द होने पर वह चिल्लाया। जिसके बाद चीख सुनकर घर पर मौजूद उसके दादा शौचालय गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह घटना शुक्रवार (8 नवंबर) देर शाम की बताई जा रही है। शनिवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच माह में गांव में नशे की लत के कारण यह तीसरी मौत है।

नहीं बन रहे थे संबंध

दरअसल, मृतक के चाचा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले पता चला कि उसका 22 वर्षीय भतीजा नशे का आदी है। उन्होंने उसे बठिंडा के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। करीब चार माह पहले वह गांव आया और फिर से नशा करने लगा। वहीं शुक्रवार को उसने गांव के ही एक युवक से नशीला पदार्थ खरीदा था। उस समय मृतक के दादा घर पर मौजूद थे। दादा को चाय देने के बाद वह नशा करने के लिए शौचालय में चला गया। उसने मेडिकल ड्रग्स का घोल बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में इंजेक्शन लगा लिया। उसके चीखने की आवाज शौचालय से आई। दादा मौके पर पहुंचे तो पोते को मृत पाया। चाचा के मुताबिक इंजेक्शन भी बरामद हुए। नशे की लत के चलते नहीं हो रही थी शादियां।

‘तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी…’, भारत के इस कोने से मौलाना तौकीर रजा ने हिंदुओं को ललकारा! मुसलमानों से कर दी ये अपील

शव के पास से इंजेक्शन हुई बरामद

बता दें कि, ग्रामीण के मुताबिक उसके तीन भतीजे हैं। मृतक तीनों में मझला था। बड़ा भतीजा शादीशुदा है। मृतक के लिए कई शादी के प्रस्ताव आए, लेकिन गांव में सभी जानते थे कि वह नशे का आदी है, इसलिए शादियां नहीं हो रही थीं। वहीं परिवार मजदूर है। सभी लोग काम पर गए थे, इसलिए दादा नजर रख रहे थे। दरअसल, सबसे पहले गांव के स्टेडियम में दोस्त का शव बरामद हुआ। इस शव के पास से इंजेक्शन और मेडिकल पिल्स बरामद हुई। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं करीब तीन माह पहले श्मशान घाट में दूसरे दोस्त का शव मिला था। उसकी भी नशे की लत के चलते मौत हो गई। नशे की लत के कारण दोनों दोस्तों की मौत के बावजूद मृतक ने नशा करना नहीं छोड़ा।

भयंकर गुस्से में है ड्रैगन! इस दुश्मन देश के खिलाफ उतार दिए जेट और नौसैनिक जहाज, जानिए क्यों आर-पार के मूड में हैं शी जिनपिंग?