Drug Racket Busted by MP Police
इंडिया न्यूज़,इंदौर।
Drug Racket Busted by MP Police मध्यप्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी की कड़ियां जोड़ते हुए महिला एयर होस्टेज की मदद करने वाले दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारियां तमिलनाडू और चेन्नई से की गई हैं। बता दें कि दिसंबर में एमपी पुलिस ने मलेशिया एयरलाइंस की एयर होस्टेस को 1 किलो100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस आरोपी महिला से लगातार पूछताछ कर रही थी। जिसमें चेन्नई के राजेश और तमिलनाडु के एस.शंकर के नामों का खुलासा एयर होस्टेस ने किया था। अब इन्हें पुलिस ने धर दबोचा है। इनसे अब जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है
कैसे आए गिरोह शिकंजे मे
दरअसल दिसंबर में नशा तस्करी (drug trafficking) का भंडाफोड़ किया गया था, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पटेल पुल के पास नशा तसकरी के लिए आए हुए हैं और उनके पास भारी मात्रा में ड्रग्स भी है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने खुलासा किया था कि यह ड्रग्स वह एयर होस्टेस को देने वाले थे। उन्होंने यह भी बताया कि हम तो माल महिला को दे देते थे। उसके बाद वही मध्यप्रदेश में इसे सप्लाई करती थी।
आगामी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच पुलिस ने एयर होस्टेस से पूछताछ करते हुए पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब जांच एजेंसी को आरोपियों से जानकारी मिल रही है कि वह म्याऊं-म्याऊं (MDMA drugs)को राज्य से बाहर भी बेचते थे। इस दौरान क्राइम ब्रांच को यह भी पता चला है कि इनके संबंध हैदराबाद और चेन्नई के अलावा मुंबई के ड्रग्स पैडलर से भी हैं। पुलिस अब आगामी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
(Drug Racket Busted by MP Police)
Read More: Hunger for Money Made Air Hostess Drug Smuggler बेटी के डायपर में छिपा कर लाती थी ड्रग्स
Connect With Us : Twitter Facebook