India News,(इंडिया न्यूज),Drugs: केंद्र सरकार द्वारा नशीलें पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को बड़ा कदम उठाया जाएगा। जहां देश के कई इलाकों में कुल 1.44 लाख किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया जाना है। जिस दौरान देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे। मिली जानकारी के बता दें कि, मादक पदार्थों को नष्ट करने का काम देश के कई शहरों में होगा, जिसे ‘नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को चलाया जाएगा।
बता दें कि, आज होने वाले इस कार्यक्रम में मादक पदार्थों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हैदराबाद इकाई की कार्रवाई में जब्त 6,590 किलोग्राम ड्रग्स शामिल है। इसके अलावा इंदौर इकाई की कार्रवाई में जब्त 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई द्वारा जब्त की गई 356 किलोग्राम नशीली दवाएं भी कल नष्ट की जाएंगी।
बता दें कि,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताय कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नशा मुक्त भारत बनाने के लिए नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। एक जून 2022 से 15 जुलाई 2023 तक एनसीबी की सभी क्षेत्रीय इकाइयों और राज्यों की एजेंसियों ने लगभग 9,580 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 8,76,554 किलोग्राम जब्त ड्रग्स को नष्ट किया है। यह तय किए गए लक्ष्य से 11 गुना से अधिक है।
राज्य मादक पदार्थ (किग्रा में)
असम 1,486
चंडीगढ़ 229
गोवा 25
गुजरात 4,277
हरियाणा 2,458
जम्मू-कश्मीर 4,069
मध्य प्रदेश 1,03,884
महाराष्ट्र 159
त्रिपुरा 1,803
उत्तर प्रदेश 4,049
ये भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज़)Ramesh Bidhuri Reply To Kejriwal: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार…
Maha Kumbh 2025: बिल्कुल न भूलें महाकुंभ से इन 5 चीजों को अपने संग लाना
India News (इंडिया न्यूज),Himachal: वाटर स्पोर्ट्स के बाद जिले को एयरो स्पोर्ट्स हब बनाने के…
योगराज सिंह ने कहा कि मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल के घर…
India News (इंडिया न्यूज),Jalore News:जालौर जिले के सायला पुलिस और जिला स्पेशल पुलिस टीम ने…
Banned Adult Movies Of Bollywood: बॉलीवुड की वो ऐसी 5 अश्लील फिल्में जिन्हे रिलीज़ से…