Dry Fruits Benefits: काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश सर्दियों में खाने से होते है ये फायदे और नुकसान

बादाम, काजू, किशमिश, खजूर, अखरोट, पिस्ता आदि जैसे ड्राई फ्रूट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं ड्राई फ्रूट को सुखा भी खाया जाता है और तरह-तरह के लज़ीज पकवानों में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा, सर्दियों में बार-बार होने वाली बीमारियों के खिलाफ इम्यूनिटी भी प्रदान करते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने का कार्य भी करते हैं ड्राई फ्रूट्स आपके शरीर को एनर्जी, प्रोटीन, विटामिन और अन्य जरूरी पोषक तत्व प्रदान करते हैं, आप इन्हें कच्चा भी खा सकते हैं और भोजन में शामिल करके इसका आनंद भी उठा सकते हैं हालांकि ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा ड्राई फ्रूट खाने से भी पाचन से जुड़ी समस्याएं, वजन का बढ़ना और बाकी शारीरिक परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

1.काजू

काजू भी बाकी मेवों की तरह एक पौष्टिक मेवा है ये मैग्नीशियम, कॉपर और मैंगनीज में से भरपूर होता है, जो मस्तिष्क के कार्य, हड्डियों के स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम को ठीक रखने का काम करता है इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो बीमारी से बचाने में मदद करते हैं काजू अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने और ब्लड प्रेशर को कम करके हृदय स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने के लिए कारगर है ये एनर्जी का भी एक अच्छा सोर्स हैं यह ध्यान रखना जरूरी है कि कच्चे काजू में नमक और तेल की मात्रा ज्यादा होती है, जिसे भूनकर आप कम कर सकते हैं।

2.बादाम

यह तो सभी जानते हैं कि बादाम याददाश्त बढ़ाने में मदद करता है पूरी रात भिगोकर रखने के बाद सुबह इनका सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं बादाम विटामिन ई से भरपूर होते हैं, जो बुजुर्ग लोगों की याददाश्त को तेज करने में मददगार है ये डिमेंशिया के विकसित होने के जोखिम को भी कम करता है बादाम में मैग्नीशियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है इसमें फाइबर, हेल्दी फैट और प्रोटीन भी होता है।

3.पिस्ता

पिस्ता में पोटेशियम, हेल्दी फैट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपके दिल को हेल्दी रखने में मददगार हैं फायदेमंद गट फ्लोरा को बढ़ाने की अपनी क्षमता के कारण पिस्ता आंत के स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है पिस्ता वजन घटाने में भी सहायता करता है, क्योंकि इसकी हाई प्रोटीन और फाइबर क्वालिटी आपको लंबे समय तक भूख महसूस नहीं होने देती हालांकि इसमें सोडियम भी होता है, इसलिए कम मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए अधिक नमक का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

4.किशमिश

किशमिश विटामिन और खनिज जैसे पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट हैं ये पाचन क्रिया को ठीक रखने में सहायक है इसमें फाइबर होता है, जो हानिकारक कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है क्योंकि किशमिश नेचुरली मीठा होता है, इसलिए कैलोरी भी इसमें ज्यादा होती है इसमें आयरन, कैल्शियम और बोरोन भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों को हेल्दी रखने और ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम में मददगार है आयरन रेड बल्ड सेल्स के निर्माण को भी प्रोत्साहित करता है और एनीमिया को भी रोकता है इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शामिल हैं, जो कैंसर और दिल की बीमारी जैसी स्थितियों से बचाने में सहायता करते हैं।

5.सूखे खजूर

भारत में ज्यादातर घरों में पाया जाने वाला खजूर एक सुपरफूड है खजूर में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम और बाकी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं ये सभी पोषक तत्व आपको हेल्दी रखने का काम करते हैं खजूर का सेवन कच्चा भी किया जाता है और मिठाइयों में भी इसका इस्तेमाल होता है सूखे खजूर में पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स डायबिटीज को कंट्रोल करने और कैंसर की रोकथाम में मदद कर सकते हैं इसके अलावा, शरीर को डिटॉक्स करने और सूजन को कम करने में भी सहायक हैं ये पाचन से जुड़ी परेशानियों को भी दूर कर सकता है।

Divya Gautam

Recent Posts

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

1 minute ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

5 minutes ago

भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने BJP को घेरा, बोले- भ्रष्टाचार पर चर्चा के लिए सरकार तैयार

  India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…

20 minutes ago

बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने तैयार किया महाकुंभ का पॉवर सेंटर, मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे टॉप 20 अफसर

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम…

20 minutes ago

शिक्षा को लेकर योगी सरकार की बड़ी पहल, ‘विद्या कुंभ’ के नाम से खोले स्‍कूल

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…

35 minutes ago