India News(इंडिया न्यूज), DU SOL FEE STRUCTURE: DU के छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें सभी कॉर्स के बच्चों के लिए फीस को बढ़ा दिया गया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं जानकारी।
DU SOL ने बढ़ाई फीस
दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन मोड में छात्रों को बांटा गया है- रेगुलर, एनसीवेब और सोल। इस बीच सोल के विद्यार्थियों के फीस स्ट्रक्चर में परिवर्तन किए गए हैं। एक नोटिस जाडीयू सोल के जरिए जारी किया गया है। आप अगर हर कॉर्स की फीस की जानकारी लेना चाहते हैं तो डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।