संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, मारे गए 12 नक्सली
Saif Ali Khan Attack: इस कवि के जहरीले भाषण की वजह से सैफ अली खान पर चला चाकू, इमरान प्रतापगढ़ी ने किया बाड़ा दावा!
सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी से हुआ खुलासा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अगले साल से लागू होगा 8वां पे कमीशन
सैफ अली खान पर चाकू से किसने किया हमला? अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में लॉरेंस बिश्नोई का लिया नाम
देश को कलंकित कर गए कांग्रेस के शहजादे, मोहन भागवत पर बोलते-बोलते भारत के खिलाफ ये क्या बोल गए राहुल गांधी?
India News (इंडिया न्यूज), Air Intelligence Unit: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) IGI एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान AIU के एक अधिकारी की नजर कस्टम ग्रीन चैनल की तरफ बढ़ रहे एक यात्री पर पड़ी। इस यात्री के चेहरे पर लगातार बदल रहे भाव AIU टीम को कुछ इशारा कर रहे थे। इन संकेतों को पढ़ने के बाद AIU की टीम ने इस यात्री को जांच के लिए रोक लिया। जांच के दौरान DFMD और HHMD ने सकारात्मक संकेत दिए। जिसके बाद इस यात्री को पूछताछ के लिए AIU कक्ष में ले जाया गया।
चूंकि डीएफएमडी और एचएचएमडी ने कमर के पास कुछ संदिग्ध चीज होने के बारे में अलर्ट किया था। इसलिए इस व्यक्ति की कमर के पास तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टीम को पता चला कि इस यात्री के अंडरवियर का बेल्ट वाला हिस्सा काफी मोटा है। इसलिए इस व्यक्ति से अपने कपड़े उतारने को कहा गया। कपड़े उतारने के बाद जो दिखा वो हैरान कर देने वाला था। दरअसल इस यात्री ने एक नहीं बल्कि दो अंडरवियर पहन रखे थे, जिसे देखकर वाकई सभी हैरान रह गए। अब इस व्यक्ति से ऊपर पहना हुआ अंडरवियर उतारने को कहा गया। जैसे ही एआईयू अधिकारियों ने इस अंडरवियर को अपने हाथ में लिया तो उन्हें अहसास हुआ कि यहां तो सब गड़बड़ है।
45 मिनट की मुलाकात के बाद फडणवीस ने किया ऐसा खेला, उपमुख्यमंत्री का पद लेने को राजी हुए शिंदे
दरअसल इस अंडरवियर का वजन डेढ़ किलो से ज्यादा था। जब इस अंडरवियर के बेल्ट वाले हिस्से को ब्लेड से काटा गया तो इसके अंदर से एक सफेद पट्टी निकली। इस पट्टी के अंदर से करीब 1321 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद हुआ। इस बरामदगी के बाद यात्री का राज खुल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कस्टम के मुताबिक यह यात्री जेद्दा से कुवैत होते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। इस यात्री से पूछताछ जारी है। कस्टम टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस यात्री के साथ सोने की तस्करी के धंधे में और कौन-कौन शामिल है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.