India News (इंडिया न्यूज), DY Chandrachud: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CjI) डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट (SC) में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों और फैसलों और टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के अलावा उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी चर्चाओं में बने रहते हैं। अक्सर लोग अपने सीजेआई के भारतीय न्यायपालिका के संरक्षक होने के बारे में जानना चाहते हैं। वहीं इसी बीच चंद्रचूड़ ने खुद ही अपनी जिंदगी के अहम पहलुओं पर बात की है। तो चलिए जानते हैं डीवाई चंद्रचूड़ ने क्या कहा..

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ मीडिया से बातचीत में बताया कि, उनके लिए सामान्य दिन सुबह 3.30 बजे शुरू होता है। चीफ जस्टिस ने कहा कि, “सुबह 3.30 बजे माहौल शांत होता है। उस वक्त मैं चीजों के बारे में सोच सकता हूं और योग कर सकता हूं। मैं 25 साल से योग कर रहा हूं।”

चीफ जस्टिस का सबसे अच्छा दोस्त

चीफ जस्टिस ने बात करते हुए कहा कि, उनकी सबसे अच्छी दोस्त उनकी पत्नी कल्पना दास हैं। वह अपनी पत्नी के साथ आयुर्वेदिक आहार लेते हैं। आगे वह कहते हैं कि, “हम दोनों शाकाहारी हैं और हमारी जीवनशैली पौधों पर आधारित है। मुझे लगता है कि हम जो भी खाते हैं उसका असर हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है। आपकी फिटनेस आपके भीतर से आती है, आपके दिमाग से आती है आपके दिल से आती है।”

ये भी पढ़े- Top News Rohingya Muslim: रोहिंग्‍या मुस्लिम पर केंद्र ने दिया SC में जवाब, हलफनामे में कही ये बात

चीफ जस्टिस ने क्या कहा

सीजेआई ने आगे कहा कि, “मेरा जीवन अन्य लोगों के जीवन से अलग नहीं है। इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मैंने दूसरों की तरह जीवन के कई पहलू देखे हैं। किसी भी समस्या से उबरने की उम्मीद हमेशा रखनी चाहिए। इसे समझना जरूरी है।” हर कठिनाई का एक उद्देश्य होता है। हो सकता है कि आप इसे तब न जानते हों, लेकिन बाद में जान सकेंगे।”

ये भी पढ़े- India News ED के समन से डरते क्यों हैं, गिरफ्तार क्यों कर लेंगे? CM केजरीवाल से कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

चंद्रचूड़ को साबुत अनाज है पसंद

मुख्य न्यायाधीश ने स्वस्थ खान-पान को लेकर कुछ सुझाव भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि, “मैं रामदाना खाना पसंद करता हूं, साबुत अनाज नहीं। महाराष्ट्र में उपवास के दिनों में साबूदाना की खिचड़ी बनाई जाती है, इसलिए मैं रामदाना खाता हूं। मैं पिछले 25 साल से हर सोमवार का उपवास कर रहा हूं। महाराष्ट्र में रामदाना खूब खाया जाता है।” यह बहुत हल्का भोजन है और सबसे स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थों में से एक है।”

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का भी कोई चीट डे  होता है? जवाब में उन्होंने कहा, ”हां, मुझे अपने चीट डे पर आइसक्रीम पसंद है।” उन्होंने कहा, ”अगर आप अपने मन पर नियंत्रण कर लें तो आपकी आधी समस्याएं हल हो जाएंगी.” मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने नवंबर 2022 में CJI के रूप में कार्यभार संभाला। उनका कार्यकाल दो साल का है। उनके पिता, मुख्य न्यायाधीश वाईवी चंद्रचूड़, भारत के सबसे लंबे समय तक सेवारत मुख्य न्यायाधीश थे।

ये भी पढ़े- India News Earthquake: महाराष्ट्र में सुबह 2 बार भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता