India News (इंडिया न्यूज़), e4m Urdu Journalism 40under40: ‘एक्सचेंज4मीडिया समूह की अंग्रेजी वेबसाइट (exchange4media.com) द्वारा तैयार की गई ‘उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (Urdu Journalism 40 Under 40)’ की लिस्ट से 29 सितंबर 2023 को पर्दा उठ गया। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के एक, दो और तीन सेमिनार हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।
सुबह नौ बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल था। इसके बाद शाम को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का पहला एडिशन था। अपने पहले साल में ही एक्सचेंज4मीडिया को प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल से जुड़े युवा पत्रकारों की ओर से 180 से ज्यादा एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। विभिन्न मापदंडों के आधार पर इनमें से करीब 80 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
इसके बाद 17 जुलाई 2023 को हुई वर्चुअल ‘जूरी मीट’ में प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने तमाम स्तर पर मूल्यांकन के बाद ‘e4m उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ सूची के लिए इनमें से 40 पत्रकारों का चयन किया था।जिनके नामों की घोषणा 29 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में की गई।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक 5 वर्षीय बाल…
India News UP (इंडिया न्यूज़) School Van Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार सुबह…
Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक 21 वर्षीय युवक को साइबर अपराध…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Sambhal News: 14 दिसंबर को खग्गू सराय में 46 साल से…
युद्ध को लेकर आगे पुतिन ने कहा कि, 'रूस इस समय 2022 से ज्यादा मजबूत…