India News (इंडिया न्यूज़), e4m Urdu Journalism 40under40: ‘एक्सचेंज4मीडिया समूह की अंग्रेजी वेबसाइट (exchange4media.com) द्वारा तैयार की गई ‘उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (Urdu Journalism 40 Under 40)’ की लिस्ट से 29 सितंबर 2023 को पर्दा उठ गया। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के एक, दो और तीन सेमिनार हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।
सुबह नौ बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल था। इसके बाद शाम को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का पहला एडिशन था। अपने पहले साल में ही एक्सचेंज4मीडिया को प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल से जुड़े युवा पत्रकारों की ओर से 180 से ज्यादा एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। विभिन्न मापदंडों के आधार पर इनमें से करीब 80 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
इसके बाद 17 जुलाई 2023 को हुई वर्चुअल ‘जूरी मीट’ में प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने तमाम स्तर पर मूल्यांकन के बाद ‘e4m उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ सूची के लिए इनमें से 40 पत्रकारों का चयन किया था।जिनके नामों की घोषणा 29 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में की गई।
यह भी पढ़ें-
पहला खो खो विश्व कप 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम…
India News(इंडिया न्यूज)Yogi adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को…
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Crime: MP के भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले…
रिंकू सिंह अलीगढ़ से हैं और क्रिकेट की दुनिया में उभरते सितारे हैं। उन्होंने खूब…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh Fire News: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज आग लग गई।…
India News (इंडिया न्यूज),Bikaner Accident: जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में कल देर रात हुए…