रियलमी और बोट ने ईयरबड्स लॉन्च किये हैं जिनकी कीमत 4,999 रुपये है लेकिन डील में सिर्फ 2,499 रुपये में मिल सकते है, फास्ट चार्जिंग, ऑडियो के लिये 4 माइक और साथ ही इनमें ENC टेक्नॉलोजी है 3 हजार के कम कीमत में वन ऑफ द बेस्ट ईयरबड्स लेने का प्लान है तो ये न्यू लॉन्च 3 ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं सेल में बंपर छूट के साथ-साथ आप कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते है इन डीलस के बोरे में-
इन ईयरबड्स में 11mm के लिक्विड सिलिकॉन ट्रिपल टाइटेनियम Bass ड्राइवर लगे हैंबेस्ट ऑडियो क्वालिटी के लिये इसमें 4 माइक दिये हैं जिनमें Environmental Noise Cancellation (ENC) टेक्नॉलोजी है जिससे एकदम क्लीयर आवाज आपके कानो में आती है इन ईयरबड्स में 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, ये ईयरबड्स 10 मिनट में 5 घंटे के लिये चार्ज हो जाते हैं।
boAt के ये ईयरबड्स भी फ्लैट 50% के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं इनकी कीमत है 4,990 रुपये लेकिन ऑफर में 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं, इन ईयरबड्स में ट्रू वायरलेस टेक्नॉलोजी है साथ ही अच्छे ऑडियो के लिये 2 माइक दिये हैं ये स्मार्ट टच ईयरबड्स हैं जिसमें 20 घंटे तक का प्ले बैक है इसमें क्विक चार्जिंग का भी फीचर है और साथ ही एंबियेंट मोड भी दिया गया है।
कम रेंज के लिये बोल्ट के ये ईयरबड्स भी बेस्ट हैं इनकी कीमत है 4,999 रुपये लेकिन डील में 74% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 1,299 रुपये हो गई हैं एक बार चार्ज होने पर ये 30 घंटे तक चलते हैं साथ ही इनमें 10 मिनट में 100 मिनट की क्विक चार्जिंग का फीचर है और वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है।
ये भी पढ़े- Benefits Of Coffee: कॉफी को इस तरह पिऐंगे तो मिलेंगे अनेक फायदे, जानें कॉफी पीने का सही तरीका
India News (इंडिया न्यूज),India-China Relation: भारत और चीन आपसी संबंधों को मजबूत करने में जुटे…
India News (इंडिया न्यूज), Safdarjung Enclave Fire: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में बुधवार सुबह…
Nuclear Fusion Plan: यूक्लियर फ्यूजन वह ऊर्जा है जो परमाणुओं को आपस में जोड़ने से…
India News (इंडिया न्यूज), Saket Murder: दिल्ली के साकेत थाना इलाके में 21 वर्षीय मोनू…
Facts About Human Heart: दिल के अचानक बंद होने से बचने के लिए हमें अपनी…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता…