Earthquake In Himachal
इंडिया न्यूज़, शिमला :
Earthquake In Himachal प्रदेश के शिमला जिले में बुधवार सुबह भूकंप का हलका झटका महसूस हुआ है। भूकंप का केंद्र शिमला जिले का रामपुर का सेरी मझाली क्षेत्र बताया जा है। भूकंप का झटका आने पर लोग एकदम से सहम गए और बचाव के लिए घरों से बाहर निकल कर सड़को पर आ गए । (Earthquake Tremors in Rampur Area In Shimla) भूकंप के झटको को शिमला जिले के बहार अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया। इसके अलावा किन्नौर जिले के कुछ हिस्सों में तथा कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र में भी इसे महसूस किया गया है।
इतनी थी तीव्रता
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 9.58 बजे शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में भूकंप का झटका आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है।(Earthquake Tremors in Rampur Area In Shimla) यह जमीन से 7 किमी. नीचे बताया जा रहा है। भूकंप का झटका आने पर क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकल गए। इस झटके से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Earthquake In Himachal
Also Read : Tragic Incident At Himachal सेल्फी ने ली जान, नहर में गिरकर कॉलेज के छात्र व छात्रा की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook