India News (इंडिया न्यूज़), Earthquake In India: सोमवार शाम ( 2 अक्टूबर) को देश के पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटकों से धरती थर्रा उठी। असम, मेघालय समेत त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है। अचानक आए भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
6 बजकर 15 मिनट पर महसूस हुए भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर महसूस हुए। खास तौर से मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तकरीबन 5.2 रही। सबसे ज्यादा नॉर्थ पश्चिम बंगाल यानी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और कूच बिहार मे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। त्रिपुरा और असम के भी कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1708829291172286566?ref_src=twsrc%5Etfw” target=”_blank” rel=”noopener
Also Read: