ED Action in Jammu and Kashmir
इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:
ED Action in Jammu and Kashmir प्रर्वतन निदेशालय ने जम्मू कश्मीर में बड़ी कार्रवाई कर डाली। यहां जम्मू कश्मीर प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉपोर्रेशन लिमिटेड के पूर्व डीजीएम सुरेश कुमार रेखी, पत्नी कुमुद रेखी और रेखी परिवार के साथी सतीश कुमार गंडोत्रा की ढाई करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। रेखी परिवार व साथी पर आरोप था कि इन्होंने आय से अधिक कि संमत्ति अर्जित की है। जिसका इनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।
गत वर्ष ही डीजीएम के पद से हटा दिए गया था सुरेश कुमार रेखी ED Action in Jammu and Kashmir
लग रहे आरोपों के चलते सुरेश रेखी को पिछले साल अगस्त में ही डीजीएम के पद से हटा दिया गया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचारी सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आय से अधिक संपत्ति रखने वाले घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों पर ईडी शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अब जेकेपीसीसी के पूर्व डीजीएम पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
यहां मिली अवैध संपत्तियां ED Action in Jammu and Kashmir
सुरेश रेखी के सरोर स्थित फार्म हाउस जिसका रकबा दो कनाल तीन मरला है और सतीश गंडोत्रा की दो कनाल भूमि की कीमत करीब 1.57 करोड़ रुपए है। वहीं नोएडा में मौजूद एक फ्लैट भी है इसकी कीमत 59 लाख 15 हजार रुपए आंकी गई है इसके साथ ही भल्ला एन्क्लेव चन्नी हिम्मत में इनकी प्रॉपर्टी है इसकी मार्केट वैल्यू 44 लाख रुपए बताई जा रही है। कुल मिलाकर कुर्क की गई प्रॉपर्टी की वैल्यू करीब 2.6 करोड़ है जो ईडी ने कुर्क कर दी है।
Connect With Us : Twitter Facebook