India News (इंडिया न्यूज), ED Action on Rohit pawar: प्रवर्तन निदेशालय ने आज (शुक्रवार) शरद पवार के पोते रोहित पवार की चीनी मिल की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। बता दें कि रोहित पवार की उम्र लगभग 38 वर्ष है। उन्होंने अजीत पवार के साइड होने के बाद शरद पवार की पार्टी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के मजबूत नेता के रुप में काम किया था। बता दें कि इससे पहले रोहित पवार को ईडी की ओर से राशन घोटाले मामले में तलब किया जा चुका है।
ED ने क्या कहा
ईडी ने अपने बयान में कहा कि औरंगाबाद जिले के कन्नड़ गांव में स्थित कन्नड़ सहकारी सखार कारखाना लिमिटेड (कन्नड़ एसएसके) की कुल 161.30 एकड़ भूमि, संयंत्र, मशीनरी और भवन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है। वहीं रोहित पावर का कहना है कि “चुनाव नजदीक है, इसलिए लोगों को लगता है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ये कार्यवाही इसलिए हो रही है…सिर्फ विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच हो रही है।” बता दें कि 24 जनवरी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोहित पवार से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी और 1 फरवरी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था।
Also Read:- एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, पहाड़गंज में चैन स्नैचरों को धर-दबोचा