इंडिया न्यूज, मुंबई।
ED Action On The Underworld In Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी मुंबई और आसपास के इलाकों में जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंडरवर्ल्ड के लोगों के अलावा इस रेड में महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का नाम भी सामने आया है। उक्त नेता का नाम रेड मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है।
पुलिस हिरासत में छोटा शकील का रिश्तेदार
हालांकि इस मामले में अभी तक इडी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के कई साल से बंद पड़े घर को भी इडी की टीम खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक इडी ने छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को हिरासत में ले लिया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। ED Action On The Underworld In Mumbai
पाक कनेक्शन आया सामने (ED Action On The Underworld In Mumbai)
90 के दशक में फरार हुए अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों पर बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप है। कुछ दिन पहले सीबीआई को अंडरवर्ल्ड के पंजाब कनेक्शन के बारे में पता चला था। यह जानकारी सामने आई थी कि पंजाब में अस्थिरता फैलाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अंडरवर्ल्ड का सहारा ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग बड़े पैमाने पर मुंबई से पंजाब पैसे पहुंचा रहे हैं। ताकि पंजाब में अस्थिरता फैलाया जा सके।
हाल ही दाऊद का करीबी हुआ था गिरफ्तार
इस महीने की शुरूआत में जांचकतार्ओं ने 1993 ब्लास्ट के आरोपी अबू बकर को गिरफ्तार किया था। 29 सालों से फरार अबू को दाऊद का करीबी सहयोगी बताया जाता है। अबू को संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार किया गया था। ED Action On The Underworld In Mumbai
संजय राउत ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस (ED Action On The Underworld In Mumbai )
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत मंगलवार शाम 4 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेताओं को लेकर बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वे इडी और बीजेपी नेताओं के बीच कथित संबंधों को लेकर कुछ खुलासा कर सकते हैं। प्रेस-कॉन्फ्रेंस से पहले हुई इस रेड को इसी मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है और कहा जा रहा है पे्रस कांफे्रंस के बाद ही अन्य तथ्यों पर पहुंचा जा सकता है।ED Action On The Underworld In Mumbai
Connect With Us : Twitter Facebook