इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (NIA And ED Raid In PFI Case): पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) छापेमारी कर रही है। जिन-जिन राज्यों में छापे की कार्रवाई चल रही है उन राज्यों के पुलिसकर्मियों की भी मदद ली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी र्कारवाई है। छापे की कार्रवाई में 100 से ज्यादा पीएफआई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
पीएफआई पर आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने के अलावा उन्हें फंडिंग करने व प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है। लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए उकसाने का भी इस संगठन पर आरोप है। इस तरह के काम में शामिल लोगों के घरों दफ्तरों में तलाशी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और केरल कई अन्य राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई हुई है। कार्रवाई के विरोध में कई जगह एसडीपीआई और पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। कर्नाटक के मंगलुरु में एनआई की तलाशी अभियान के खिलाफ दोनों संगठनों के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के डिंडुगल में पीएफआई के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि एनआईए ने इस महीने के शुरू में पीएफआई के एक मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 40 जगह दबिश दी थी। 4 लोगों को पकड़ा भी गया था। तेलंगाना में 38 जगह छापे मारे गए थे। वहीं आंध्र प्रदेश में दो स्थानों पर दबिश दी गई थी। तलाशी में दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस दो चाकू के अलावा 8,31,500 रुपए कैश बरामद किया गया था। इसी के साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। एनआईए ने बताया था कि सभी आरोपी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे।
ये भी पढ़े : फतेहाबाद पहुंचने पर सांसद कार्तिक शर्मा का जोरदार स्वागत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…