इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (NIA And ED Raid In PFI Case): पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) छापेमारी कर रही है। जिन-जिन राज्यों में छापे की कार्रवाई चल रही है उन राज्यों के पुलिसकर्मियों की भी मदद ली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी र्कारवाई है। छापे की कार्रवाई में 100 से ज्यादा पीएफआई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
पीएफआई पर आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने के अलावा उन्हें फंडिंग करने व प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है। लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए उकसाने का भी इस संगठन पर आरोप है। इस तरह के काम में शामिल लोगों के घरों दफ्तरों में तलाशी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और केरल कई अन्य राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई हुई है। कार्रवाई के विरोध में कई जगह एसडीपीआई और पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। कर्नाटक के मंगलुरु में एनआई की तलाशी अभियान के खिलाफ दोनों संगठनों के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के डिंडुगल में पीएफआई के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि एनआईए ने इस महीने के शुरू में पीएफआई के एक मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 40 जगह दबिश दी थी। 4 लोगों को पकड़ा भी गया था। तेलंगाना में 38 जगह छापे मारे गए थे। वहीं आंध्र प्रदेश में दो स्थानों पर दबिश दी गई थी। तलाशी में दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस दो चाकू के अलावा 8,31,500 रुपए कैश बरामद किया गया था। इसी के साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। एनआईए ने बताया था कि सभी आरोपी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे।
ये भी पढ़े : फतेहाबाद पहुंचने पर सांसद कार्तिक शर्मा का जोरदार स्वागत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…