India News (इंडिया न्यूज), ED arrested Narco Terrorism: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सोमवार (9 सितंबर) नार्को टेररिज्म के आरोपी लड्डीराम को गिरफ्तार किया है। उस पर हिजबुल मुजाहिदीन को फंडिंग करने का भी आरोप है। जम्मू की एक अदालत में ईडी ने आरोपी को पेश किया, जहां से उसे चार दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया। ईडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर का यह नार्को टेररिज्म मॉड्यूल ड्रग्स के जरिए कमाए गए काले धन का इस्तेमाल आतंकी साजिश में कर रहा था।
ईडी के मुताबिक, यह पैसा भारत में आतंक फैलाने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को भेजा जा रहा था। दरअसल, ईडी ने साल 2019 में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर अपनी जांच शुरू की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस नार्को टेररिज्म मामले में साल 2019 में अरशद अहमद, फैयाज अहमद डार, लड्डीराम और कुछ अन्य को गिरफ्तार किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इनके पास से ड्रग्स और नकदी बरामद की थी। वहीं ईडी की जांच में ड्रग तस्करी और आतंकवाद की मिलीभगत के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।
बता दें कि, ईडी के जांच में पता चला है कि बॉर्डर से ड्रग्स अरशद अहमद तक पहुंचता था। जिसके बाद लड्डी राम के जरिए फैयाज अहमद तक ड्रग्स पहुंचता था। ड्रग्स को पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बेचा जाता था। इसके बाद ड्रग्स से मिलने वाले पैसे को हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकियों तक पहुंचाया जाता था। साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ईडी लड्डी राम से पहले मास्टरमाइंड अरशद अहमद और फैयाज अहमद को गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी के मुताबिक बैंक ट्रांजेक्शन और प्रोफाइलिंग से ड्रग्स की बिक्री से भारी मात्रा में नकदी जमा होने का पता चला है। जिसे संदिग्ध तरीके से भेजा गया है, ताकि पैसे का असली स्रोत छिपाया जा सके।
US Presidential Debate: ट्रंप और हैरिस के बीच जल्द होगा बहस का महामुकाबला, आखिर क्या है इसका नियम?
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…
Viral Video: एक महिला पहलवान 85 किलो और 86 किलो वजन के दो पुरुष पहलवानों…
India News (इंडिया न्यूज) Promotion of IAS officers : प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा…