India News (इंडिया न्यूज), ED Arrested Shankar Adhya: बंगाल में इस वक्त गहमागहमी का माहौल है। कथित राशन वितरण घोटाले मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले परप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कार्रवाई शुरु कर दी गई है। खबर एजेंसी की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को आज (शनिवार, 06 जनवरी) सुबह अरेस्ट कर लिया।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेहट किया था जिसमें ईडी के अधिकारी शंकर आध्या को कथित तौर पर एक वाहन में ले जाते हुए दिख रहे। जब उन्हें गिरफ्तारी किया जा रहा था तब मौके पर भारी भीड़ थी। एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार रात को ईडी की एक टीम ने आध्या के ससुर के आवास पर छापेमारी की थी।
बता दें कि बीते गुरुवार (04 जनवरी) की रात को राशन घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी की कोशिश के दौरान पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में स्थानीय लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों और उनके साथ आए सीआरपीएफ जवानों को खदेड़ दिया। गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया, जिसके बाद उस पर हमला कर दिया गया। भीड़ के गुस्से को देखते हुए ईडी की टीम को मौके से पीछे हटना पड़ा। वहीं, ईडी टीम पर हुए हमले में एक युवक भी घायल हो गया।
बताया जाता है कि ईडी के अधिकारी टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने में घुसने की कोशिश कर रहे थे। घर का दरवाजा बंद था और उन्होंने ताला तोड़कर घर के अंदर घुसने की कोशिश की। इसी दौरान वहां भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते उन्होंने ईडी की टीम पर हमला कर दिया। हमला करने वाले लोग शाहजहां शेख के समर्थक बताये जा रहे हैं।
Also Read:-
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…