इंडिया न्यूज, मुंबई, (ED Arrests Sanjay Raut) : ईडी ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले को लेकर की है। ईडी ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद राउत को हिरासत में लिया और अपने दफ्तर के लिए रवाना हो गई है। अब ईडी दफ्तर में संजय राउत से पूछताछ करेगी।
मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई की जा रही है : संजय राउत
इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाया जा रहा हैं। यह सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन इससे महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और न ही पार्टीं छोड़ेगा।
ईडी के तलब पर अधिकारियों के समक्ष नहीं हुए थे पेश
इससे पहले ईडी ने संजय राउत को 27 जुलाई को तलब किया था। हालांकि, वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे। राउत पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। सूत्रों की मानें तो अगर संजय राउत ईडी के सवालों का जवाब नहीं देते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
मामला गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल से है जुड़ा हुआ
मामला मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल से जुड़ा हुआ है। यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का भूखंड है। इसमें करीब 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। इस मामले में संजय राउत की नौ करोड़ रुपये और राउत की पत्नी वर्षा की दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
आरोप है कि रीयल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रह रहे लोगों के साथ धोखा किया है। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस भूखंड पर 3000 फ्लैट बनाने का काम मिला था। इनमें से 672 फ्लैट पहले से यहां रहने वालों को देने थे। शेष एमएचएडीए और उक्त कंपनी को दिए जाने थे, लेकिन वर्ष 2011 में इस विशाल भूखंड के कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया।
कैसे उजागर हुआ यह मामला?
दरअसल, वर्ष 2020 में महाराष्ट्र में सामने आए पीएमसी बैंक घोटाले की जांच हो रही थी। तभी प्रवीण राउत की उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम सामने आया था। जांच के दौरान पता चला कि बिल्डर राउत की पत्नी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 55 लाख रुपये का कर्ज दिया गया था। आरोप है कि संजय राउत ने इसी पैसों से दादर में एक फ्लैट खरीदा था। प्रवीण राउत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक हैं।
राउत के आवास के बाहर हलचल तेज
शिवसेना नेता संजय राउत के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। उनके आवास के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा है। पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में उनके आवास पर छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया है। ईडी के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई में उनके आवासीय परिसरों पर छापेमारी के बाद हिरासत में लेने के बाद अपने साथ ले गए। ईडी के इस कार्रवाई पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हैं। जिससे आवास के बाहर हलचल काफी तेज है।
ये भी पढ़े : पंजाब के जालंधर में ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेनें बाधित, एसकेएम ने किया है बंद का ऐलान
ये भी पढ़े : पीएम के मन की बात : ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे सभी देशवासी
ये भी पढ़े : पात्रा चॉल भूमि घोटाला : जांच में सहयोग न करने के बाद संजय राउत के घर ईडी के छापे
ये भी पढ़े : उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub