India News (इंडिया न्यूज), ED To Investigate Elvish Yadav: सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी की टीम ने एक बार फिर गुरुवार को एल्विश यादव से पूछताछ की। एल्विश को पहले भी ईडी लखनऊ दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन उसने बयान दर्ज कराने में असमर्थता जताते हुए तीन दिन का समय मांगा था। इसको लेकर ईडी ने एल्विश यादव को 5 सितंबर का समय दिया था। ईडी की टीम ने कोबरा मामले में एल्विश यादव से दोबारा पूछताछ की। इससे पहले ईडी ने जुलाई माह में एल्विश यादव से दो बार पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया था।
ईडी एल्विश यादव से लगातार पूछताछ कर रही है। जिसमें बड़े नामों के सामने आने की आशंका है। एल्विश के साथ उसका दोस्त सिंगर एमडी देशी रॉकस्टार भी आया है। फिलहाल ईडी ने उसे बाहर बैठाया है। हालांकि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। ईडी ने जो सबूत कलेक्ट किए हैं, उसी के आधार पर पूछताछ की जा रही है। बैंक खातों और लग्जरी गाड़ियों से संबंधित जानकारी जुटा लिए हैं। जब ईडी ने एल्विश से मोबाइल फोन देने को कहा, तब उसने अपने दोस्त से मोबाइल मंगवाया था। इसके बाद उसका दोस्त मोबाइल लेकर ईडी दफ्तर पहुंचा था। ईडी को एल्विश के फोन से कई सारी जानकारी मिल सकती है। ईडी लगातार एल्विश यादव से पूछताछ कर रही है।
बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था ने की थी शिकायत
बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल्स के गौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर एल्विश यादव और 5 अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि एल्विश यादव अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ सांप के जहर और जिंदा सांपों का वीडियो शूट करता है और अवैध रेव पार्टियां करता है।
क्या था मामला?
एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। एनसीआर के बड़े होटलों, फार्म हाउस, रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने की बात सामने आई थी। हालांकि एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। पुलिस की जांच पड़ताल में संलिप्तता मिलने पर 17 मार्च को एल्विश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उनको जमानत मिल गई है।
अग्निवीरों की बंपर भर्ती, सैलरी में बड़ा बदलाव, नई स्कीम के बारे में सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे!