इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (ED On PFI Attack Plan) :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने दावा किया है कि पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) ने गत जुलाई में बिहार की राजधानी पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान उनपर हमला करने की खतरनाक योजना बनाई थी। इस संगठन ने इसके लिए पटना में प्रशिक्षण शिविर भी लगाया था और इसमें संगठन के कई सदस्यों को प्रशिक्षण दिया था।
ये भी पढ़े : देश अस्थिर नहीं, स्थिर सरकारों से आगे बढ़ेगा : मोदी
संगठन के कई सदस्य पीएम मोदी के हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पीएफआई ने पीएम पर ही हमले के साथ ही इस तरह की अन्य वारदातों को अंजाम देने के लिए भी टेरर मॉड्यूल तैयार कर रहा था। पीएफआई के नेता हमले को अंजाम देने के मकसद से वित्तपोषण के लिए कई विदेशी ताकतों के संपर्क में थे।
ईडी ने एक और सनसनीसेज खुलासा कर कहा कि विगत कुछ वर्षों में पीएफआई ने लगभग 120 करोड़ रुपए जुटाए हैं और इन रुपयों का उपयोग उसने देशभर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने व दंगे फैलाने के लिए करना है। फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों के लिए के अलावा हाथरस में दंगा भड़काने के लिए भी इस संगठन ने इन रुपयों का उपयोग किया गया था।
दिल्ली की एक विशेष अदालत ने दिल्ली पीएफआई के अध्यक्ष परवेज अहमद के अलावा मोहम्मद इलियास व महासचिव की 7-दिवसीय हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी है। इस मामले में तीन व्यक्तियों को बयानों और निविदा/वसूली दस्तावेजों के साथ सामना करने की आवश्यकता है। ईडी ने कहा कि उनके परिसरों से जब्त किए गए मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच भी उनकी मौजूदगी में की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राष्टÑीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इसी 22 दिसंबर को देश के 13 राज्यों में ‘आपरेशन आॅक्टोपस’ चलाया था और छापों में पीएफआई के 106 से अधिक पीएफआई सदस्य गिरफ्तार किए हैं। उधर पुणे में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नार लगाने के आरोप में पीएफआई के 60 समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है। देशभर में संगठन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सैंकड़ों पीएफआई समर्थकों ने शुक्रवार को नारेबाजी की थी।
ये भी पढ़े : संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कश्मीर मसले पर तुर्की के बाद पाकिस्तान को भी दिया करारा जवाब
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में जारी रहेगी बारिश, अलर्ट के चलते कई जगह स्कूल बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…
Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर एक…
India News UP(इंडिया न्यूज), Anandiben patel on Kumbhakaran: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने…