इंडिया न्यूज,New delhi, (ED Questions Sonia Gandhi)। ईडी ने सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। ईडी ने बुधवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि आज यानी मंगलवार को सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेश हुई। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई।

ईडी ने सोनिया का किया बयान दर्ज

ईडी ने अपनी पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी का बयान दर्ज किया। पहले दौर की पूछताछ करीब ढाई घंटे तक चली, इसके बाद भोजन के लिए बे्रक दिया गया। इसके बाद सोनिया गांधी से दूसरे राउंड की पूछताछ की गई, जो करीब साढ़े तीन घंटे तक चली।

राहुल-प्रियंका ने किया ईडी के कार्रवाई का किया विरोध

सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ईडी के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया। राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया। पुलिस के रोके जाने पर इन नेताओं ने वही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने राहुल गांधी सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस ने राजनीतिक द्वेष की भावना का लगाया आरोप

कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई बताया और कहा कि सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा। हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर सकते। सरकार हमें पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा। हमारा शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

ये भी पढ़े :  पंजाब के गैंगस्टरों के लिए कनाडा बना सुरक्षित पनाहगाह

ये भी पढ़े :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल युद्ध के वीरों को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़े : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को मिलेंगे 13 नए जज, सुप्रीम कोर्ट ने की वकीलों के नाम की सिफारिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube