India News (इंडिया न्यूज), ED Raid on Amanatullah Khan: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम सोमवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान के घर पहुंची। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और वित्तीय कदाचार से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे खान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं।”
मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी- संजय सिंह
अमानतुल्लाह खान के पोस्ट करने के कुछ देर बाद संजय सिंह ने ईडी के छापेमारी का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कहा, “ED की निर्दयता देखिये, अमानतुल्ला खान पहले ईडी की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये। अमानतुल्ला खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।”
मणिपुर पर किसकी गंदी नजर? आसमान में दिखा कुछ ऐसा जिसकी ना थी उम्मीद
अमानतुल्लाह खान पर आरोप क्या हैं?
आप विधायक अमानतुल्लाह पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की अवैध भर्ती करने का आरोप है। उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर भी दिया। उन पर वक्फ फंड का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में अमानतुल्लाह के करीबियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई, जिसमें एक डायरी मिली। इस डायरी में अमानतुल्लाह द्वारा भारत और विदेश में किए गए लेन-देन का जिक्र है। इस मामले में ईडी उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है।
Hyderabad Floods: डूबा शहर! अब घर से करो काम, लो जारी हो गया फरमान