India News (इंडिया न्यूज), ED Raid on Dotasara: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष बेचे है। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह के आवास पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी की। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के करीब एक दर्जन स्थानों पर इस वक्त ईडी का तलाशी अभियान चल रही है।
बता दें कि ये छापेमारी राजस्थान में पेपर लीक मामले में जुड़ी है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत इस मामले में कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर भी छापेमारी चल रही है।
सीएम के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने भेजा समन
वही, ईडी ने पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेेटे को भी समन भेजा है। राजस्थान से सीएम अशोक गहलोत ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी। उन्होंने लिखा, “मेरे बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने तलब किया है।”
गौरतलब है कि पिछले महीने भी ईडी ने पेपर लीक मामले में कलाम कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। यहां ईडी को पेपर लीक मामले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। डोटासरा का बेटा कलाम का संबंध इन कोचिंग सेंटर से हैं। बताया जा रहा है कि इस वजह से डोटासरा के घर पर यह कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई के बाद कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती है। मालूम हो कि पेपर लीक मामला राजस्थान के विधानसभा चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
ये भी पढ़े
- India-Canada Issue: भारत ने कनाडा के नागरिकों को दी राहत, अब इन लोगों को मिलेगा वीजा
- Himachal News: हिमाचल में युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस ने दी…