देश

ED Raid On TMC Leader: टीएमसी के एक और मंत्री के घर ईडी की छापेमारी, भर्ती घोटाले से जुड़ा मामला

India News (इंडिया न्यूज़),  ED Raid On TMC Leader: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टीएमसी नेता और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के अवास पर छापेमारी की। इस सिलसिले में रथिन घोष के सहयोगियों से जुड़े कोलकाता में 13 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों की माने तो ईडी का ये एक्शन मध्यमग्राम नगर पालिका में कथित भर्ती घोटाले की जांच से जुड़ा है।

 ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रथिन घोष मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में काम करते है। उन पर एक भर्ती घोटाले में कथित तौर पर जुड़ने का आरोप हैं। इसके अलावा इस जांच में सरकारी पदों पर अयोग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति का मामला भी शामिल है। इस जांच पर  ईडी को संदेह है कि घोष और उनके सहयोगियों ने इन नौकरियों को हासिल करने के बदले में उम्मीदवारों से रिश्वत ली होगी। बता दें कि ईडी की ये छापेमारी अभी जारी है। हालांकि इस मामले में अब कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

47 minutes ago