India News (इंडिया न्यूज़), ED Raids, रांची: झारखंड में ईडी ने एक बार फिर बड़ी रेड की है। हालांकि इस बार मामला झारखंड के किसी घोटाले में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ में हुए इस घोटाले की आंच अब झारखंड तक पहुंच गई है। आज सुबह-सुबह ईडी की टीमों ने राज्य में कम से कम 32 ठिकानों पर छापा मारा। रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित पूरे राज्य में छापेमारी की कार्रवाई देखने को मिली।
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे बेटे रोहित उरांव, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के घर ईडी पहुंची। वही शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। रामेश्ववर उरांव के घर के बाहर काफी गर्म महौल बना हुआ है। झारखंड के गिरिडीह में पूर्व भाजपा विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर छापा पड़ा।
झारखंड के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छामेमारी की कार्रवाई चल रही है। योगेंद्र तिवारी के दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी Automobile व कुम्हार पाड़ा में रहने वाले उसके सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर समेत पांच ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। सुबह 7 बजे ईडी की टीम इन जगहों पर पहुंची।
देश की कोयला राजधानी धनबाद पर दो जगहों पर छापेमारी करने के लिए ईडी की टीमें पहुंची। ईडी की टीम ग्रेवल कॉलोनी बेकारबांध में संतोष मंडल और एक अन्य के यहां पहुंच कर तलाशी कर रही है। दोनों लोग शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़े हुए है।
देवघर में भी योगेंद्र तिवारी और उसके सहयोगियों के कई ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। देवघर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्नम संजय और पंडित बीएन झा पथ स्थित अभिषेक आनंद झा के घर पर ईडी की रेड हुए।
यह भी पढ़े-
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरोह लड़कियों को पैसे, डिज़ाइनर कपड़े और…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: राजधानी शिमला में 9 महीने बाद हत्या के प्रयास का मामला…
Benefits of Aloevera Gel: बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख…
Garry Hall Junior On Palisades Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार…
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…